Saturday, September 21, 2024

Assembly Polls, Election 2022, Elections, INDIA, News, Politics, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 : ईडी के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह का वीआरएस मंजूर, भाजपा की टिकट पर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव

Rajeshwar Singh

Rajeshwar Singh  () के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh ) का वीआरएस सोमवार को स्वीकार हो गया। अब वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जल्द ही वह भाजपा में शामिल होंगे  लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हो सकते हैं।

 उन्होंने इस्तीफा स्वीकार होने के एक सार्वजनिक पत्र जारी कर बीजेपी के प्रति अपने लगाव का भी जिक्र किया है। राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh ) ने 10 साल उत्तर प्रदेश पुलिस और 14 साल प्रवर्तन निदेशालय में सेवा दी है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2-जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, एयरसेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला, नोएडा पोंजी स्कीम घोटाला और गोमती रिवरफ्रंट घोटाला जैसे कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की है। वे असीम अरूण के बाद दूसरे ऐसे नौकरशाह बनेंगे जिन्होंने नौकरी छोड़कर बीजेपी जॉइन की है।

राजेश्‍वर सिंह (Rajeshwar Singh ) वही हैं, जिन्‍होंने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर लोगों से गैर-कानूनी तरीके से 24000 करोड़ लेने के आरोप में जेल भिजवा दिया था। वहीं, एयरसेल-मैक्सिस डील को हरी झंडी देने के लिए तब के वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पानी पिला दिया। इनके अलावा बतौर ईडी ऑफिसर राजेश्‍वर सिंह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम्स स्कैम जैसे केस की जांच में शामिल रहे हैं। उन्‍होंने छह महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय से वीआरएस देने का अनुरोध किया था। वीआरएस के लिए आवेदन के वक्‍त राजेश्‍वर ईडी लखनऊ जोन के संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनकी गिनती सुपरकॉप में होती है।

राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे। सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी।राजेश्वर सिंह के नाम 13 एनकाउंटर हैं। इसके बाद 2009 में वह ईडी में चले गए। उनके परिवार और रिश्तेदारों में कई अधिकारी हैं। पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं। बहनोई राजीव कृष्ण एडीजी आगरा जोन हैं। एक और बहनोई वाईपी सिंह आईपीएस रहे, उन्होंने भी वीआरएस लिया था। एक भाई और एक बहन आयकर में अधिकारी हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels