Saturday, September 21, 2024

News

UP Election 2022 :भाजपा ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा

Ex-ED Joint Director Rajeshwar Singh Gets BJP Ticket From Sarojini Nagar

Ex-ED Joint Director Rajeshwar Singh Gets BJP Ticket From Sarojini Nagarयूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) की नई सूची आ गई है। इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम हैं। योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सरोजनी नगर सीट से  () के संयुक्त निदेशक रहे  ( ) को उम्मीदवार बनाया है। राजेश्वर सिंह ने आज ही की सदस्यता हासिल की थी।

लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को उतारा गया है। लखनऊ कैंट से मंत्री बृजेश पाठक को उतारा गया है। मलिहाबाद से सीटिंग विधायक जया देवी को टिकट दिया गया है। जया देवी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं। लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को उतारा गया है। यहां से अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे टिकट के दावेदार माने जा रहे थे।विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने टिकट से इनकार किया है,भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से आशुतोष शुक्ला को टिकट मिला।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के प्रत्‍याशियों को लेकर अब लगभग तस्वीर साफ हो गई है। अब तक करीब 300 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। बीजेपी की पहली 107 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी हुई। इसमें पहले और दूसरे चरण के प्रत्‍याशी शामिल हैं। 107 में से 60 सीटों पर पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कई सामान्‍य सीटों पर भी दलित प्रत्‍याशी उतारे गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एक और लिस्ट जारी हुई, जिसमें 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.