Friday, September 20, 2024

News

UP Election 2022 :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा सीट से किया नामांकन,साथ मौजूद रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्र सरकार के मंत्री

Deputy CM Keshav Prasad Maurya files nomination from Sirathu seat of Kaushambiयूपी विधानसभा चुनावी समर में बृहस्पतिवार को सिराथू विधानसभा सीट(Sirathu Assembly Seat ) से   के  (  ) ने  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व् शीर्ष नेताओं  मौजूदगी में  पर्चा भरा।

सिराथू सीट से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya ) दिन के करीब 12 बजे संगठन के बड़े नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने कलक्ट्रेट पहुंचे। उनके नामांकन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अद(एस) की अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा संगठन के कई नेता और जन प्रतिनिधि पहुंचे। केशव ने रिटर्निंग अफसर विनय कुमार गुप्ता के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
उनके प्रस्तावक के तौर पर सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी और संतोष कुमार मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम ने सबससे पहले अपनी मां धनपत्ती देवी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह शक्तिपीठ कड़ा धाम पहुंचे। पत्नी राजकुमारी मौर्या के साथ मां शीतला के दरबार में पूजा-अर्चना की।
नामांकन के बाद रथ पर जेपी नड्डा समेत दोनों केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम रोड शो पर निकले। लौटते वक्त रास्ते में कई जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इलाहाबाद की सांसद रीता जोशी भी रथ पर मौजूद रहीं। रथ पर बरसते रहे फूल। जिंदाबाद के नारे लगते रहे। नहीं है कोई टक्कर में और केशव भैया जिंदाबाद जैसे नारे भी बुलंद होते रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya ) के नामांकन में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। जनता का आशीर्वाद पहले था और आगे भी बना रहेगा। केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के समर्पित नेता हैं।

इनके ऊपर जनता का आशीर्वाद है। पांच काल तक उप मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य किया है और सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। विधायक और सांसद के रूप में भी केशव ने अच्छा कार्य किया है।

सिराथू सीट से सपा ने सिर्फ केवल 2014 के उप चुनाव में जीत दर्ज कर पाई थी। केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर से सांसद चुने जाने के बाद सिराथू के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से उपचुनाव कराया गया। साल 1993 से लेकर साल 2007 तक यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। उस समय बीएसपी के उम्मीदवार ही जीते थे। साल 2012 में सामान्य होने के बाद केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के टिकट पर जीते। यह उनकी पहली जीत थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.