Friday, September 20, 2024

Assembly Polls, Election 2022, Elections, News, Politics, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022: आगरा में बोले अखिलेश यादव- योगी आदित्यनाथ को वापस उत्तराखंड भेजेगी उत्तर प्रदेश की जनता 

People of UP will send Yogi Adityanath back to Uttarakhand, says Akhilesh Yadav in Agra

People of UP will send Yogi Adityanath back to Uttarakhand, says Akhilesh Yadav in Agra  अध्यक्ष )ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय सुनिश्चित करेगी और   को वापस उत्तराखंड भेजेगी।

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav )ने अपने गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल रालोद के अध्यक्ष  के साथ शुक्रवार को आगरा में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है । इस बार उत्तर प्रदेश के लोग मुद्दों के आधार पर मतदान करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वापस उनके गृह राज्य उत्तराखंड भेजेंगे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर तीखा हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं गर्मी निकाल देंगे। हम और आप समझ नहीं पाए। वो जनता से कह रहे थे हमारी गर्मी निकाल दो। हम भी उत्तरखंड वापस जाना चाहते हैं। इस बार गर्मी निकल जाएगी। जहां से आए थे जनता उन्हें वहीं वापस भेज देगी।

सपा मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav ) ने कहा कि गोरखपुर की जनता योगी को इस बार वापस भेज देगी। इस सरकार ने किसानों और नौजवानों को अपमानित किया है। इस बार एक-एक यूथ भाजपा को अपने बूथ पर एतिहासिक हार दिलाने जा रहा है। गठबंधन बहुरंगी है। ये एक रंगी लोग बाबा साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं। हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने के लिए है। आगरा मेलजोल का शहर है। यहां से मुहब्बत का संदेश दुनियाभर में जाता है। नफरत और बांटने वाले लोगों को जनता रिजेक्ट करेगी।

सपा प्रमुख ने असदुद्दीन औवेसी पर हुए हमले का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। अपराधी प्रदेश छोड़ने की बात करते थे लेकिन ये घटना निंदनीय है। सपा ने विकास के लिए कई कार्य किए, मथुरा-वृंदावन में लाखों सैलानी आते थे। पर्यटकों के लिए साइकिल हाईवे बनाया था, लाइन सफारी बनाई गई। चंबल के इलाके में बर्ड फेस्टिवल कराया गया। बाबा मुख्यमंत्री को नफरत से लगाव है, इन्हें किसी ने लगाव नहीं है।

रालोद मुखिया जयंत चौधरी (  ) ने कहा कि योगीजी बहुत बयानबाजी करते है। गर्मी को ठंडा करने बात करते हैं। शिमला पहुंचाने की कहते हैं। लाठी चलाने से, बुलडोजर की धमकी देने से, गर्मी निकाल दूंगा जैसी भाषा बोलने से विकास नहीं हो सकता।

जयंत ने कहा कि मैं योगीजी से कहता हूं, आप हमारी गर्मी निकालने की बात करते हैं। हमारा तो कुछ नहीं कर पाए। लेकिन, इन नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे जो नौकरी मांग रहे हैं। उन किसानों की गर्मी योगीजी कैसे निकालेंगे जो फसल की कीमत मांगते हैं। किसानों, नौजवानों के साथ जो अन्याय हुआ। आपत्तिजनक शब्द कहे। मैं उसके लिए बदला शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा। लेकिन, लोकतंत्र में वोट की चोट करने के लिए जरूर कह रहा हूं।

ट्विटर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर कर  लिखा हैं-नफ़रत फैलानेवाले रहें ख़बरदार… हम मोहब्बत के शहर… ताज की नगरी में हैं!

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels