Saturday, September 21, 2024

Election 2022, Elections, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 : नौ जिलों अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल,रामपुर और बदायूं की 55 विधानसभा सीटों के लिये 14 फरवरी को मतदान

Polls  will be held on February 14 for 55 assembly seats in nine districts of Uttar Pradesh namely Amroha, Bareilly, Moradabad, Shahjahanpur, Saharanpur, Bijnor, Sambhal, Rampur and Badaun.

 Polls  will be held on February 14 for 55 assembly seats in nine districts of Uttar Pradesh namely Amroha, Bareilly, Moradabad, Shahjahanpur, Saharanpur, Bijnor, Sambhal, Rampur and Badaun.  में कल यानी 14 फरवरी सोमवार को दूसरे चरण का  (Polling)  होना है। नौ जिलों की 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिन जिलों में चुनाव होना है, उनमें अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर और बदायूं शामिल है। इनमें सात सुरक्षित सीटें हैं।दूसरे चरण में कुल ‍वोटर्स की संख्या 2.01 करोड़ है, इसमें पुरुष की 1.07 करोड़, महिला की 93 लाख और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 1,261 है।
दूसरे चरण के सोमवार होने वाले मतदान (Polling)  में 9 जिलों की 55 सीटों पर प्रमुख मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के बीच की है। इन चार दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को इन 9 जिलों की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर उतारा है।  इन इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 800 अर्धसैनिक बलों की कंपनियो की तैनाती भी की गई है।मतदान प्रात: 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक चलेगा।

दूसरे चरण के कुल 586 प्रत्याशियों में केवल 69 यानी 12 फीसदी ही महिला उम्मीदवार हैं। बाकी 517 पुरुष उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे। सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 20 यानी 37% महिलाओं पर भरोसा जताया है। 586 में से 18 यानी 13% निर्दलीय महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने केवल 9% महिलाओं को टिकट दिया है। दूसरे चरण की 55 में से केवल पांच टिकट महिलाओं को दिया है। बसपा ने सात फीसदी और समाजवादी पार्टी ने छह फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है।

दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीटों के लिए  (Polling) होना हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.