हरियाणा (Haryana ) में सोनीपत ( Sonipat ) जिले में कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग (केएमपी) पर देर रात पिपली टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो गाड़ी के ट्रक से टकराने से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu ) की मौत हो गई जबकि उनकी महिला दोस्त रीना राय घायल हो गईं हैं। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी महिला दोस्त के साथ स्कॉर्पियो में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवा दिया। दीप सिद्धू कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था। पंजाबी कलाकार संदीप उर्फ दीप सिद्धू (Deep Sidhu ) रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब के लिए चले थे।
रात को केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले पंजाब के नेहरू कॉलोनी (बठिंडा) निवासी दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu )के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया है जबकि रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाकर उनका उपचार चल रहा है।
संदीप उर्फ दीप सिद्धू (Deep Sidhu )कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिये ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे थे ।

He (Deep Sidhu) rammed his car into a standing truck near Pipli toll at Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway: Haryana Police on the death of Punjabi actor Deep Sidhu who died in a road accident
— ANI (@ANI) February 15, 2022