Saturday, September 21, 2024

Election 2022, Elections, INDIA, News, Punjab, States

Punjab Elections 2022: पठानकोट की चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी-आम आदमी पार्टी है कांग्रेस की फोटोकापी

PM Modi targets AAP at Pathankot rally, calls it photocopy of Congress

PM Modi targets AAP at Pathankot rally, calls it photocopy of Congress  के ( ) की  रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम फतेह रैली कर रहे हैं। अपने गुरुओं व संतों की वाणी पर चलकर ही 21वीं सदी का नवां पंजाब बनाएंगे। हम हंसता पंजाब, बसदा पंजाब, नचदा पंजाब, चडदा पंजाब बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का हौसला और जोश 20 तारीख को भाजपा और एनडीए की जीत तय कर देगा। पीएम ने लोगों से कहा कि आपके दमखम में मुझे विजयी नजर आ रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में  दूसरी रैली थी । इससे पहले पीएम मोदी ने जालंधर में 14 फरवरी को विशाल रैली की थी।

पीएम मोदी ने कहा कि जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं तो  वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि जहां शांति, सुरक्षा और विकास पहुंचता है, वहां से वंशवाद और तुष्टीकरण की भी विदाई हो जाती है।

पठानकोट ( Pathankot )और माझा की धरती वीरों की धरती है। यहां के घर-घर के नौजवान सीमा पर तैनात हैं। इसी माझा से गुरुओं ने सिख धर्म को भी विस्तार दिया था। लेकिन सरकार अगर संस्कारों के खिलाफ चलने वालों की हो तो वह विरासत व पहचान को मिटाने में लग जाती है। कांग्रेस ने देश व पंजाब के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किया। जब पठानकोट में पाक आतंकियों ने हमला किया तो कांग्रेस के नेताओं ने हमारी सेना पर शक जताया था। पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेसी अपनी पाप लीला को बंद नहीं कर सके। वह सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांगने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती और संवेदनशील पंजाब की सुरक्षा क्या ऐसे लोगों को दी जा सकती है। अगर इन्हें फिर से मौका मिला तो यह पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे। पहले कांग्रेस में कैप्टन जैसे नेता थे जो उन्हें गलत रास्ते में जाने से रोकते थे। अब वह भी नहीं हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि अगर कांग्रेस असली है, तो आप उसकी जीरॉक्स है…एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में घोटाले के बाद घोटाले में लिप्त है। ‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे’ होने के बावजूद वे (आप और कांग्रेस) पंजाब में ‘नूरा कुश्ती’ खेल रहे हैं, एक-दूसरे के खिलाफ होने का नाटक कर रहे हैं।

यह धरती हरमंदिर साहिब और करतारपुर की है। पंजाब की धरती से सभी गुरुओं को नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है। यहां आने से पहले मैं दिल्ली में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर से आशीर्वाद लेकर आया हूं। पंजाब से बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु उनकी जन्मस्थली बनारस गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के श्रद्धालुओं के लिए जितना मैं और योगी जी कर सकते थे, वह किया है। रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं।

बनारस के सांसद के नाते यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपकी सेवा करूं। आपको जरूरी सुविधाएं मिले। काशी में संत रविदास मंदिर में हमने बहुत बड़ा लंगर हाल श्रद्धालुओं को समर्पित किया। पीएम मोदी ने सभी लोगों को संत रविदास जी की जयंती की अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी। उन्होंने वाल्मीकि समाज के संतों को भी नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट( Pathankot ) रैली में संत रविदास जी के एक दोहे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’।  सबका साथ-सबका का विकास मंत्र लेकर चल रही भाजपा भी संत रविदास जी के शब्दों से प्रेरणा लेती है। गरीब का कल्याण ही हमारे लिए सर्वोपरि है।

पूरी दुनिया में 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई है। मगर भाजपा सरकार ने संत रविदास जी की भावना को प्राथमिकता दी। दुनिया के बड़े-बड़े देशों में गरीबों को हर प्रकार और खाने-पीने की दिक्कत आ रही है। इस महामारी काल में भारत करोड़ों देशवासियोंको मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है। यह काम करना मेरे लिए पवित्र सेवा का कार्य था। पंजाब में भी लाखों लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels