हिजाब(hijab) विवाद के बीच कर्नाटक ( Karnataka) के शिवमोगा( Shivamogga) में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि, पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था।
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा ( Shivamogga )में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की है।
कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच सबसे ज्यादा सक्रिय बजरंग दल ही है। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।
इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी। मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इस बीच कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
A group of 4-5 youth murdered him. I don’t know of any organization being behind this murder. Law & order situation under control in Shivamogga. As a precautionary measure, schools and colleges in city limits have been closed for two days: Karnataka Home Minister Araga Jnanendra pic.twitter.com/hgSjUNRxuT
— ANI (@ANI) February 21, 2022