Friday, September 20, 2024

Election 2022, Elections, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 :उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का लखनऊ समेत नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान, 2.13  करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

UP Election 2022

2.13 crore voters on 59 seats of 9 districts, including Lucknow to cast their vote in the 4th phase of UP Assembly polls on Wednesday  में चौथे चरण (4th phase )  के बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए मंगलवार की शाम पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उसमें    , सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, , बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिला शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण  (4th phase )  में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिला हैं। जबकि प्रत्याशियों में 91 महिला भी किस्मत आजमा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। इन सबके अलावा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक व एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। इस चरण में 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण में 874 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 142 बूथों पर सभी कर्मी महिला होंगी।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चौथे चरण  (4th phase ) के लिए 860 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल और पीएसी की भी तैनाती की गई है। प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों को संवेदनशील सीट के रूप में चिन्हित किया गया है। यह तीनों सीटें हुसैनगंज, बिंदकी और फतेहपुर सीट फतेहपुर जिले की हैं। इस चरण में 3393 बूथों को अति संवेदनशील माना गया है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.