Monday, April 21, 2025

Election 2022, Elections, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 :यूपी चुनाव के चौथे चरण में 61.65 फीसदी मतदान,राजधानी लखनऊ के मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह

59.12 percent polling in the 4th phase of UP elections, Kheri, Pilibhit, Rae Bareli and Fatehpur toppers, lowest turnout in capital Lucknow

  में चौथे चरण का मतदान (4th phase polling) बुधवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 59 सीटों पर 61.65  प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 624 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। बुधवार को जिन जिलों में वोट डाले गए उसमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बांदा और फतेहपुर जिला शामिल हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण के  मतदान (4th phase polling) में  सबसे अधिक मतदान लखीमपुर खीरी में 67.15 ,  पीलीभीत में  67.16 जबकि लखनऊ में 61.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखीमपुर की निघासन सीट पर 69.39 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। उन्नाव सीट पर 57.73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चौथे चरण के  मतदान (4th phase polling) में आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की कुल 362 शिकायतें मिलीं। इसमें 71 शिकायतें सही पाई गईं और उन पर एक्शन लिया गया। इसके अलावा 64 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट में शिकायत मिलने के बाद उसे बदला गया। वहीं मतदान के दौरान 313 वीवीपैट में खराबी आई, जिसे बदला गया।

इस चरण के लिए 60585 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे। इसमें 52512 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाले। इसमें 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, अनिवार्य सेवा से जुड़े लोगों और मतदान कर्मियों के वोट शामिल हैं। इसके अलावा नौकरी पेशा 23485 सर्विस वोटरों ने भी पोस्टल बैलेट से वोट डाले। इस चरण में 24643 मतदेय स्थल और 13817 मतदान केंद्र बनाए गए थे। करहल के एक बूथ पर पुनर्मतदान भी संपन्न हुआ। यहां 73.67 प्रतिशत वोट डाले गए। करहल विधानसभा की बूथ संख्या 266 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत के बाद दोबारा मतदान का आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया था।

बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव का आधा से ज्यादा सफर पूरा हो गया। अब तक 231 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगले 12 दिनों में बाकी तीन चरणों में बची 172 सीटों का चुनाव भी संपन्न हो जाएगा। अब तक चार चरणों की बात करें तो पहले चरण में 62.83 प्रतिशत, दूसरे चरण में 65.11 प्रतिशत और तीसरे चरण में 62.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.