उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान (4th phase polling) बुधवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 59 सीटों पर 61.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 624 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। बुधवार को जिन जिलों में वोट डाले गए उसमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बांदा और फतेहपुर जिला शामिल हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण के मतदान (4th phase polling) में सबसे अधिक मतदान लखीमपुर खीरी में 67.15 , पीलीभीत में 67.16 जबकि लखनऊ में 61.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखीमपुर की निघासन सीट पर 69.39 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। उन्नाव सीट पर 57.73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस चरण के लिए 60585 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे। इसमें 52512 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाले। इसमें 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, अनिवार्य सेवा से जुड़े लोगों और मतदान कर्मियों के वोट शामिल हैं। इसके अलावा नौकरी पेशा 23485 सर्विस वोटरों ने भी पोस्टल बैलेट से वोट डाले। इस चरण में 24643 मतदेय स्थल और 13817 मतदान केंद्र बनाए गए थे। करहल के एक बूथ पर पुनर्मतदान भी संपन्न हुआ। यहां 73.67 प्रतिशत वोट डाले गए। करहल विधानसभा की बूथ संख्या 266 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत के बाद दोबारा मतदान का आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया था।
आपके जज्बे को सलाम
देश व प्रदेश की उन्नति के लिए आपका वोट कितना अहम है, यह मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे बुजुर्ग सम्माानित मतदाताओं को देखकर समझा जा सकता है
युवा उठो, वोट करो
जिम्मेदार नागरिक बनो@ECISVEEP @SpokespersonECI #ECI#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP_Phase4 pic.twitter.com/8meVpd6D2C— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 23, 2022