Sunday, April 20, 2025

News, Russia-Ukraine War, World

Russia-Ukraine War: रूसी हमले में 137 से अधिक लोग मारे गये, यूक्रेन का दावा- तीन तरफ से किया गया हमला

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War -यूक्रेन की लड़ाई  (  Russia-Ukraine War) गंभीर हो गई है,कई देशों के खिलाफ होने और नाटो की ओर से नतीजा भुगतने की धमकी के बावजूद रूसी सेनाएं आगे बढ़ रही हैं। चेर्नोबिल एटमी ठिकाने पर उनका कब्जा हो गया है।यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार सुबह दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई है।यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको ने“कीव पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले अभी फिर से शुरू हुए हैं।

रूस के  ने अभी ऑपरेशन चलाने का ऐलान किया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने दुनिया को खतरे में डाल दिया है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।वहीं रूस में अब युद्ध  (  Russia-Ukraine War)के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है।रूसी पुलिस ने दर्जनों शहरों में युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शनों में 1,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 10 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इस हमले में अब तक 316 लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने आशंका जताई है कि, अगले 96 घंटों में कीव पर रूस का कब्जा हो सकता है।

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश को रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर कोई डर रहा है। हमारे साथ लड़ने के लिए कोई नहीं खड़ा है।

रूस-यूक्रेन लड़ाई  (  Russia-Ukraine War)में अमेरिका अब पीछे हटता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि वह, यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे। हालांकि, बाइडन ने यह भी कहा कि नाटो देशों की इंचभर जमीन की भी रक्षा की जाएगी। बाइडन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का असर अमेरिका पर पड़ सकता है। अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

रूस ने बृहस्पतिवार को जल-थल और वायुमार्ग से यूक्रेन पर हमला कर दिया। यूक्रेन की सेना देश में तकरीबन हर इलाके में रूसी आक्रमण का मुकाबला कर रही है। रूसी विमान और हेलिकॉप्टर यूक्रेन के हवाई ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहे हैं। रूस ने करीब 74 सैन्य ठिकानों और 11 हवाई ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय ने भी यूक्रेन के वायु ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर कब्जा करने का दावा किया है। कीव से 90 किमी दूर चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर भी -रूस का कब्जा हो गया है।

गोस्टोेमेल हवाई बेस को तबाह करने और इसपर कब्जा करने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह रूस के करीब 20 हेलिकॉप्टरों ने बमों से हमला किया। हालांकि यूक्रेन ने उसके चार केए-52 एलिगेटर हेलिकॉप्टर को मार गिराया। यूक्रेन ने इनकी तस्वीरें भी जारी कीं। एक और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिरकर खेतों में गिर गया। देर रात तक इस हवाई बेस पर कब्जे के लिए दोनों सेनाओं में लड़ाई जारी थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels