Sunday, April 20, 2025

Entertainment, INDIA, News, PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में तंजानिया की इंटरनेट सनसनी भाई-बहन किली और नीमा पॉल की सराहना कर किया जिक्र 

PM Narendra Modi lauds Tanzania's Internet sensations Kili and Neema Paul in 'Mann ki Baat'

PM Narendra Modi lauds Tanzania's Internet sensations Kili and Neema Paul in 'Mann ki Baat'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज  (  )  में तंजानिया के टिकटॉक स्टार किलि पॉलऔर नीमा( Kili Paul and Neema ) के बारे में बात की। उन्होंने कहा “भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको ‘मन की बात’ में दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है, आपने भी, उनके बारे में जरूर सुना होगा।” प्रधानमंत्री आगे कहते हैं कि किलि पॉल और नीमा के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं।”
पीएम मोदी के संबोधंन के बात से ही हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है ‘आखिर ये किलि पॉल और उनकी बहन नीमा हैं कौन? वे ऐसा क्या करते हैं कि जिसकी वजह से वह भारत में इतने लोकप्रिय हैं?’बता दें कि पीएम द्वारा जिन दो विशेष लोगों का जिक्र किया गया वे बालीवुड गानों पर अपने लिप-सिंकिं वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं।

किलि और नीमा ( Kili Paul and Neema ) तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी हैं जिन्होंने अपने ऑन-पॉइंट लिप-सिंक वीडियो और ग्रूवी कोरियोग्राफी के साथ नेटिज़न्स के दिलों पर कब्जा कर लिया है। किलि की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उन्हें एक डांसर और कंटेंट क्रिएटर बताती है। किलि पॉल के इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं उनकी बहन नीमा पॉल को 259 हजार लोग फॉलो करते हैं।

Kili Paul and Neemaतंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और नीमा ( Kili Paul and Neema ) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी गानों पर लिपसिंक के वीडियो और डांस वीडियोज साझा करते रहते हैं। हाल ही में किलि पॉल और उनकी बहन नीमा ने ट्रेडिशनल मासई ड्रेस पहनकर फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लंबियां’ पर अपना लिपसिंक का वीडियो साझा किया था। लिपसिंग और उनके डांस का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और यह वीडियो इंटरनेट पर वारयल होने लगा। इसके बाद से ही भाई-बहन की जोड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन गई।

अफ्रीकी देश तंजानिया के डांसिंग स्टार किलि पॉल को हाल ही में तंजानिया में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से सम्मानित किया गया था। हाई कमीशन ऑफ इंडिया के डिप्लोमैट बिनाया प्रधान ने फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी थी।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels