Sunday, April 20, 2025

Delhi, INDIA, News, Russia-Ukraine War, World

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने शुरू किया विशेष ट्विटर हैंडल, हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी

Foreign Ministry starts new twitter handle and helpline for return of Indians stranded in Ukraine

Foreign Ministry starts new twitter handle and helpline for return of Indians stranded in Ukraineभारत   (  ) और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीयों को लाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। भारतीयों( Indians )को वापस लाने में सहायता के लिए विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल ऑपगंगा हेल्पलाइन की शुरुआत की है।   (  विशेष तौर पर यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए बनाया गया है।

भारत ने पहले ही पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए हैं ताकि इन देशों से लगने वाली यूक्रेन की सीमा से जरिये भारतीयों को निकाला जा सके। यूक्रेन (  Ukraine) में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को ऑपरेशन गंगा (  Operation Ganga)नाम दिया गया है।

रोमानिया में नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर हैं: +40732124309, +40771632567, +40745161631 और +40741528123। रोमानिया में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का ईमेल पता [email protected] है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन प्रभावित कोई भी भारतीय फोन नंबर +36 308517373, +36 13257742 और +36 13257743 पर हंगरी में नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। इसमें सहायता के लिए एक व्हाट्सएप नंबर: +36 308517373 भी है।

स्लोवाकिया में नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर +421 252631377, +421 252962916 और +421 951697560 हैं। ईमेल पता [email protected] है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार शाम की हुई हाई लेवल मीटिंग में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा और उनकी जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करने के इंतजामों का जायजा लिया।

उधर, देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने बताया कि अब वह बुडापेस्ट और बुखारेस्ट जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भी अपने विमानों का परिचालन करेगी। कंपनी के विमान इंस्ताबुल के जरिए उड़ान भरेंगे। कंपनी ने बताया कि सोमवार को एक विमान बुडापेस्ट के लिए रवाना होगा जो यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर मंगलवार को दिल्ली लौटेगा।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels