Friday, September 20, 2024

Election 2022, Elections, News, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 :पांचवें चरण में मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह,अब तक के चरणों में सबसे कम 57 फीसदी वोटिंग

Voters did not show enthusiasm in the 5th phase polling, the lowest 55 percent voting in the completed phases so far

  में  में पांचवें चरण का मतदान (5th phase polling)  रविवार  को संपन्न हो गया।  12 जिलों की 61 सीटों  पर 57.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 693 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। रविवार  को जिन जिलों में वोट डाले गए उसमें इसमें  में प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, गोंडा, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती और सुल्तानपुर शामिल हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांचवे चरण में अब तक सबसे कम मतदान(5th phase polling) हुआ। इस चरण में 57.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चरण में कुछ स्थानों से छिटपुट घटना और ईवीएम में खराबी की खबरों के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा।

मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया। वहीं चुनाव खत्म होते होते प्रयागराज के करेली में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि प्रयागराज पुलिस का कहना है कि इस घटना का चुनाव से कोई मतलब नहीं है।

5th phase pollingपांचवे चरण में सबसे अधिक मतदान बाराबंकी जिले में 66.94 हुआ। जबकि सबसे कम मतदान प्रयागराज (53.77 प्रतिशत) में हुआ है। वहीं सीटों की बात करें तो सबसे कम प्रयागराज जिले की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 38.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट पर 61.34प्रतिशत मतदान हुआ।

पांचवे चरण (5th phase polling) में 549 शिकायतें आचार संहिता के उल्लंघन की आई। इसमें 293 शिकायतें सही पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 91 ईवीएम में खराबी आई जिसके बाद उसे बदलना पड़ा।

5th phase polling 2इसके अलावा 475 वीवीपैट बदले गए।इस चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा, रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्रियों में अरविंद सिंह गोप, तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, फरीद महफूज किदवई, रघुराज प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा, कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों की किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.