Monday, April 21, 2025

Bollywood, Entertainment, INDIA, News

ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम की फिल्म पीएस-1 से बड़े पर्दे पर कर रही हैं वापसी, 30 सितंबर को होगी रिलीज

Mani Ratnam's Ponniyin Selvan Part-1 to hit the screens on September 30

Mani Ratnam's Ponniyin Selvan Part-1 to hit the screens on September 30निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन -1( Ponniyin Selvan – 1 ) जल्दी ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में  पूर्व मिस वर्ल्ड  (   की खूबसूरत अदाकारा   ( )  भी नजर आने वाली हैं। लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज द्वारा निर्मित यह मेगा बजट फिल्म दो भागों में है, जिसका पहला भाग पीएस-1 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगा। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास “पोन्नियिन सेलवन” पर आधारित इस मेगाबजट फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। जिसमें ऐश्वर्या राय राजसी लुक में नजर आ रही हैं।

अगर बात  करें पीएस-1 ( Ponniyin Selvan – 1 )की तो इसकी कहानी 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य में एक उथल-पुथल भरे समय के दौरान सेट की गई है, जब शासक परिवार की विभिन्न शाखाओं के बीच सत्ता संघर्ष ने संभावित उत्तराधिकारियों के बीच शासक सम्राट के बीच हिंसक दरार पैदा कर दी थी। पोन्नियिन सेलवन कि ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक माना जाता है।

मेकर्स ने फिल्म पीएस-1 ( Ponniyin Selvan – 1 )के फर्स्ट लुक के साथ इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। यह मेगा बजट फिल्म फिल्म 30 सितंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला आदि कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.