Tuesday, April 22, 2025

Election 2022, Elections, News, States, Uttar Pradesh

UP Election 2022 :छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

polling in 57 seats in 10 districts in the 6th phase on Thursday

 

  के छठे चरण (6th phase ) में 10 जिलों की 57 सीटों पर बृहस्पतिवार 3 मार्च को को वोट डाले जाएंगे।इस चरण के मतदान में  2,14 करोड़ मतदाता 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।इसी चरण में खुद भी    ( ) शहर सीट से प्रत्याशी हैं।इसके साथ ही एक दर्जन सीटों पर उनके करीबी चुनाव लड़े रहे हैंऐसे में पूर्वांचल के इस सियासी संग्राम में योगी की साख दांव पर लगी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  में छठे चरण (6th phase ) का प्रचार मंगलवार को थम गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आधा दर्जन मंत्रियों व इतने ही पूर्व मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उसमें बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, कुशीनगर और महाराजगंज शामिल हैं।

इस चरण (6th phase ) में कई प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा।भाजपा यह चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ रही है और वह गोरखपुर शहर सीट से प्रत्याशी हैं, इसलिए पूरी पार्टी की प्रतिष्ठा इससे जुड़ गई है। इसी तरह नेता प्रतिपक्ष और सपा के दिग्गज रामगोविंद चौधरी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बसपा प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है। सभी की नजर फाजिलनगर पर भी टिकी है, क्योंकि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा को मिट्टी में मिलाने की हुंकार के साथ इस बार सपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक रहे हैं।बलिया में मंत्री उपेंद्र तिवारी का भाग्य भी इसी चरण में तय होगा। वहीं पूर्व मंत्री नारद राय भी बलिया सदर से मैदान में हैं।

बलिया की बैरिया सीट से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की किसमत बृहस्पतिवार को तय हो जाएगी। इसके अलावा सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय आमने सामने हैं। इसके अलावा मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, राम अचल राजभर की भी किस्मत का भी फैसला होगा।
छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण (6th phase ) में 2.14 करोड़ मतदाता हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं और आयोग ने यहां सात चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है, अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.