Thursday, July 04, 2024

Election 2022, Elections, INDIA, News, PM Narendra Modi, Russia-Ukraine War, States, Uttar Pradesh

Russia Ukraine War:’भारत की बढ़ती ताकत का सबूत, हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाल पा रहे’: सोनभद्र की रैली में बोले पीएम मोदी

India will not spare any effort to bring home its citizens from Ukraine: PM Narendra Modi

 (ने कहा है कि भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम  ( )  में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हो पा रहे हैं। पीएम ने यह बात उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कही, उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे।

सोनभद्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन के अपने नागरिकों को निकाल पा रहे हैं।’ हम यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। आज दुनिया में जो हालात बनें हैं वो आप देख रहे हैं. ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सफलतापूर्वक अभियान चला रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा,ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन (  Ukraine) से कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है।

बता दें, यूक्रेन(  Ukraine)  में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश लाने के मसले पर पीएम मोदी ने हाल के दिनों में अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़  बैठकें की हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारत ने युद्ध प्र्भावित यूक्रेन से पिछले 24 घंटों में अपने 1377 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है।गौरतलब है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयास समय के साथ गति पकड़ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संकटग्रस्‍त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी और इस देश में फंसे 6300 से अधिक लोगों का वतन वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के अंतर्गत ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, इंडिगो, स्‍पाइस जेट और इंडियन एयर फोर्स द्वारा संचालित की जाएंगी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels