Thursday, June 27, 2024

INDIA, Madhya Pradesh, News, States

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने संभाला पदभार

IPS officer Sudhir Kumar Saxena appointed as the new Director General of Police of Madhya Pradesh

IPS officer Sudhir Kumar Saxena appointed as the new Director General of Police of Madhya Pradesh1987 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार सक्सेना( Sudhir Kumar Saxena )     (  ) के नए डीजीपी बन गए हैं।  उन्होंने विवेक जौहरी के रिटायर होने पर उनकी जगह ली हैं। विवेक जौहरी डीजीपी के पद से रिटायर हुए और उन्होंने सक्सेना को चार्ज सौंपा।

मप्र के नए डीजीपी 1987 बैच के आईपीएस सुधीर सक्सेना ( Sudhir Kumar Saxena ) का नाम राज्य शासन स्तर पर बीते दिनों ही तय हुआ था। मध्य प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के नाम का आदेश जारी किया। हालांकि मध्य प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में सक्सेना के अलावा पवन जैन और राजीव टंडन के नाम शामिल थे। इनमें से सक्सेना के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति दी थी।

मध्य प्रदेश के 31वें पुलिस महानिदेशक के रूप में प्रभार लेने के बाद सुधीर कुमार सक्सेना ( Sudhir Kumar Saxena ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट पुलिसिंग की जो परिकल्पना है उस दिशा में मध्य प्रदेश पुलिस काम करेगी।राज्य शासन की प्राथमिकताओं और नागरिकों की जो भी अपेक्षाएं हैं, उसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस काम करेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि राज्य शासन की प्राथमिकताओं और नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम करें। माफिया के विरुद्ध अभियान, महिला सुरक्षा, सायबर अपराध, नक्सलवाद पर नियंत्रण और सामुदायिक पुलिसिंग में मध्य प्रदेश पुलिस पूरे प्रयास करेगी। टेक्नोलॉजी को पुलिसिंग में इस्तेमाल करने, स्वच्छ, पारदर्शी और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए काम किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ( Sudhir Kumar Saxena ) ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने डीजीपी सक्सेना को नए दायित्व के लिए बधाई दी।

बतादें, सुधीर सक्सेना को 2003 और 2012 में राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। ग्वालियर में पढ़े लिखे सक्सेना 23 साल की उम्र में IPS बने। उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना भी मप्र कैडर की आईपीएस हैं। बेटा कौस्तुभ सक्सेना आईआईटियन है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels