Monday, April 21, 2025

City Beats, News, Socio-Cultural, States, Tourism, Uttar Pradesh

Women’s Day: महिला दिवस पर मंगलवार को ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए फ्री,एएसआई ने जारी किया आदेश

ASI makes Taj Mahal entry free for tourists on Tuesday to commemorate Women's Day

ASI makes Taj Mahal entry free for tourists on Tuesday to commemorate Women's Day  ) पर मंगलवार को  (), आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। पर्यटकों  मंगलवार को आगरा के अन्य स्मारकों में भी टिकट नहीं लेना पड़ेगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निदेशक स्मारक डॉ. नवरत्न पाठक ने यह आदेश जारी कर दिया है। यह पहली बार है, जब महिला दिवस पर पुरुषों को भी स्मारकों में बिना टिकट प्रवेश मिलेगा। बीते दो साल केवल महिलाओं के लिए ही यह सुविधा दी गई थी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चार मार्च को आदेश जारी किया था कि महिला दिवस ( Women’s Day ) पर स्मारकों में महिलाओं को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। लेकिन सोमवार को जारी आदेश में न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी गई।निदेशक स्मारक-द्वितीय ने इसके बाद चार मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मारकों के महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी फ्री होने का संशोधित आदेश जारी किया।

आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार को महिला दिवस ( Women’s Day ) पर सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। शाहजहां के उर्स के सप्ताह भर बाद पर्यटकों को मंगलवार को ताजमहल (Taj Mahal ) देखने का मौका निशुल्क मिल पाएगा। ताजमहल में शाहजहां के उर्स में लगातार तीन दिन तक निशुल्क प्रवेश दिया गया था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com