Thursday, July 04, 2024

INDIA, Indian Army, News, Russia-Ukraine War

Russia Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध से मिली सीख- जंग कभी भी हो सकती है, हमें हर वक्त तैयार रहना होगा :भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे

Ukraine-Russia conflict shows conventional war could happen:  Indian Army Chief  General MM Naravane

 (   ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अहम बयान दिया  हैं। उन्होंने इस युद्ध से भारत को मिलने वाले कुछ सबक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी सीख यही है कि भविष्य के युद्ध हमें देश में बने हथियारों से लड़ने होंगे। हमें रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा।

जनरल नरवणे ( General MM Naravane ) ने कहा कि भविष्य के युद्ध अपने हथियारों से ही लड़े जाने हैं। इस संकट ने हमें दिखाया है कि युद्ध कभी भी हो सकते हैं और हमें हर वक्त इनका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध न सिर्फ गतिज होंगे, बल्कि भौतिक तौर पर भी लड़े जाएंगे।

एक कार्यक्रम से अलग एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रूस और पूर्वी यूरोपीय देश के बीच युद्ध में सैनिकों का भौतिक रूप से आमना-सामना हो रहा है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि क्या युद्ध साइबर जगत में या वातानुकूलित कक्ष में लड़ा जा रहा है? उन्होंने कहा कि इस युद्ध ने प्रदर्शित किया है कि आगे परंपरागत युद्ध हो सकते हैं।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels