राजस्थान ( Rajasthan ) के सीकर(Sikar )जिले के खाटू श्याम( Khatu shyam ) में चल रहे लक्खी मेले में मची भगदड़ में एक युवक की मौत हो गई। भगदड़ में उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले चंद्र प्रकाश (30) की मौत हो गई।मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक देश-विदेश से करीब 25 लाख श्रद्धालु मेले में बाबा खाटू श्याम के दर्शन को पहुंच चुके हैं।
सीकर(Sikar )जिले की पुलिस के अनुसार, खाटू श्याम( Khatu shyam ) में चल रहे लक्खी मेले में शनिवार देर रात अधिक भीड़ होने से एक श्रद्धालु बेरिकेडिंग में दब गया। वह भीड़ में ही फंसा रहा, जिससे दम घुट गया। उसकी मौत का पता चलता ही श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने बेरिकेड तोड़ दिए। प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने जिग-जैग से हटा कर अलग से लाइन बनाई है। अब श्रद्धालु इन्हीं के बीच में चल कर बाबा के दर्शन को पहुंचे रहे हैं। मेले में खूब भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को एकादशी पर मुख्य मेला होने के साथ ही शनिवार से ही यहां भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। रींगस से खाटू तक हाथों में निशान लिए श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।
एकादशी से एक दिन पहले आज शाम को भी बड़ी संख्या में भक्त खाटूधाम पहुँच रहे हैं। रात में भी भक्तों का खाटू पहुँचने का सिलसिला लगातार जारी है। वही बीच रास्ते में पदयात्री भंडारों में बाबा श्याम की धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
