Sunday, April 20, 2025

Crime, INDIA, News, Punjab, Sports, States

Punjab:जालंधर में मशहूर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या, टूर्नामेंट के दौरान बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Sandeep Nangal

Sandeep Nangal( )जिले में मल्लियां इलाके में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल( Sandeep Nangal )की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। संदीप नंगल अंबियां एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे और वारदात के वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद भगदड़ मच गई और कमेंटेटर चीखने लगे कि अपनी-अपनी जान बचाओ। हमले में एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लगी है।

वारदात स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लियां में एक बड़ा टूर्नामेंट चल रहा था। इसी दौरान चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने घात लगाकर संदीप नंगल पर गोलियां बरसा दीं। हमले में एक युवक के पैर में भी गोली लगी है।  मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल( Sandeep Nangal ) अंबियां अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया।

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नंगल अंबियां की हत्या सुनियोजित ढंग से की गई है। एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि एसपी (देहात) मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्या के मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं, जिनकी बिनाह पर दबिश दी जा रही है।

संदीप नंगल अंबियां ( Sandeep Nangal )की खुद की एक स्पोर्ट्स अकादमी थी, जिसकी तूती पंजाब से लेकर कनाडा, अमेरिका तक बोलती थी। संदीप की हत्या पर नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन सर्बजीत सिंह शब्बा थियाड़ा अमेरिका से, प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, कार्यकारी प्रधान हरजीत सिंह सुक्खी, कैशियर जसवीर सिंह धनोया, सुक्खा मान, सैम पन्नू, काला कुलथम, कनाडा कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सतनाम सिंह बिसरापुर, कुलवंत सिंह लच्छर एंड बर्दर्स ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels