उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) की हार से परेशान हरदोई ( Hardoi ) में सपा कार्यकर्ता देवेंद्र यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । विधानसभा चुनाव में बूथ हारने के बाद लोग चिढ़ाते थे जिससे आहत होकर सपा कार्यकर्ता ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
हरदोई ( Hardoi )जिले के माधौगंज में सपा कार्यकर्ता ने मंगलवार दोपहर कमरे में तमंचे से सिर पर गोली मार ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन चुप्पी साधे हैं।
गांव में पार्टी प्रत्याशी के बूथ हारने पर लोगों के चिढ़ाने से परेशान होकर उसके खुदकुशी करने की चर्चा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ग्राम गौरा निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ बल्लू (40) सपा कार्यकर्ता थे। मंगलवार की दोपहर उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई।
परिजनों ने देखा तो उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। परिजन पुलिस को घटना की वजह नहीं बता सके।
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि देवेंद्र ने विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को गांव से जिताने का जिम्मा लिया था, जबकि प्रत्याशी बूथ हार गए। इस वजह से लोग उन्हें चिढ़ा रहे थे। इससे परेशान होकर देवेंद्र ने खुदकुशी कर ली।मृतक खेती करता था। उसके परिवार में पत्नी संगीता के अलावा तीन बच्चे हैं। हरदोई ( Hardoi ) पुलिस ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।