दिल्ली ( Delhi ) में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ( The Kashmir Files ) फिल्म की पूरी टीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) से मुलाकात की। बुधवार यानी 16 मार्च को निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की पूरी टीम ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
बड़े पर्दे पर कश्मीर नरसंहार की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ( The Kashmir Files ) की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अब दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, “आपके प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अमित शाह जी। कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों के मानवाधिकारों के लिए आपका निरंतर प्रयास सराहनीय है। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपका दृष्टिकोण मानवता और भाईचारा को मजबूत करेगा।”
एक अन्य ट्वीट में, निर्देशक लिखते हैं, “अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के साहसिक फैसले के बाद अमित शाह जी ने दिलों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि कश्मीर मानवता और दुनिया के अनुसरण के लिए एकता के उदाहरण के रूप में उभरेगा।
निर्देशक की नवीनतम रिलीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार समीक्षाओं के साथ शुरुआत कर पीएम मोदी सहित पूरे हिंदुस्तान का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पीएम मोदी ने अपनी हालिया संसदीय बैठक के दौरान कहा कि ‘फिल्म में जो दिखाया गया है उसे दबाने’ की कोशिश की गई थी। ऐसी और फिल्में बननी चाहिए।”
द कश्मीर फाइल्स ( The Kashmir Files ) हर दिन अपने बिजनेस से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। चौथे दिन फिल्म की कमाई में 20% का उछाल आया। इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 के बिजनेस को पीछे कर दिया है।
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने पांचवें दिन इंडिया में 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 15.05 तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में पांच दिन में अब तक 60.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण आदर्श ने यह भी कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं।
कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक और दिल दहला देने वाली कहानियों को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को गोवा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, त्रिपुरा सहित भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के लगभग सभी राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज पांच दिनों में 59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी हैं।
After the boldest decision of the abrogation of article 370 @AmitShah ji has started the process of bonding hearts. I have no doubt that Kashmir will emerge as an example of humanity and oneness for the world to follow. pic.twitter.com/15gEbk2cXL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 16, 2022
#TheKashmirFiles is a TSUNAMI at the #BO… FANTASTIC TRENDING, as footfalls, occupancy, numbers continue to soar… Day 5 higher than *all* previous days… BLOCKBUSTER… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr, Mon 15.05 cr, Tue 18 cr. Total: ₹ 60.20 cr. #India biz. pic.twitter.com/uaDH3ooVsO
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2022