उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri )में पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक युवक केरोसिन लेकर गौरीफंटा कोतवाली पहुंच गया। इसके बाद खुद पर केरोसन डालकर युवक ने आग लगा ली। युवक को आग की लपटों में घिरा देखकर कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन किसी तरह युवक को बचाया गया। बुरी तरह झुलसे युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली परिसर में युवक द्वारा आत्मदाह किए जाने की खबर पाकर सीओ और एसपी पलिया पहुंच गए हें। घटना के गौरीफंटा कोतवाली थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोप है कि बुधवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) के गौरीफंटा कोतवाल ने उसकी टैक्सी भी कोतवाली लाकर सीज कर दी, जिससे वह काफी परेशान था और कोतवाली पहुंचने के बाद भी उससे अभद्रता की गई। जिससे आहत होकर उसने पेट्रोल डालकर अपने को आग लगा ली। आग लगाने के बाद कोतवाली स्टाफ के साथ ही अन्य लोगों ने किसी तरह से आग बुझाने के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चिकित्सकों की मानें तो युवक करीब 85 प्रतिशत जला हुआ था। घटना के बाद एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया आ पहुंचे और पीड़ित का पूरा वीडियो बयान दर्ज किया।
थाना गौरीफंटा परिसर के पास युवक द्वारा खुद को आग लगाने की घटना के संबंध में #SPKheri की बाइट pic.twitter.com/63eP9mbxIG
— KHERI POLICE (@kheripolice) March 16, 2022