उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर ( Shahjahanpur ) जिले में चौक कोतवाली क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM)के महानगर महामंत्री अर्जुन ठाकुर की बुधवार रात पुलिस ने पिटाई लगा दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा, एक दरोगा और चार सिपाहियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। युवा नेता के साथ मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह चार बजे तक कोतवाली पर हंगामा किया।। अर्जुन ठाकुर ने थाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी ने जांच के आधार पर आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।
शाहजहांपुर ( Shahjahanpur ) के मोहल्ला मुन्नूगंज फाटक निवासी अर्जुन ठाकुर बुधवार रात साढ़े 11 बजे भाजपा के महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता के आवास से लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर सादा वर्दी में एक दरोगा व चार सिपाही मोहल्ले के एक व्यक्ति को पीट रहे थे। अर्जुन ने इस पर आपत्ति की तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अर्जुन ने भावलखेड़ा के ब्लॉक प्रमुख राजाराम को फोन कर सूचना दी। दूसरी तरफ सिपाहियों ने कोतवाली पर खबर दे दी। कुछ देर में इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा भी पहुंच गए।
अर्जुन का आरोप है कि इंस्पेक्टर उन्हें पीटते हुए थाने तक ले आए और फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी दी। इधर, युवा नेता के साथ पुलिस की पिटाई की खबर पर कुछ देर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली जा धमके। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए थाने के गेट पर धरना शुरू कर दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख राजाराम पहुंच गए। उनकी थाना प्रभारी से नोकझोंक हो गई। सीओ सिटी सरवणन टी ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेताओं को शांत किया।अर्जुन ने आरोप लगाया कि कोतवाल ने उनकी जेब में स्मैक रखा दी। ताकि एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करा सके। जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज भी किया।
मामले को लेकर भाजपा के शाहजहांपुर ( Shahjahanpur ) महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता का कहना है कि चौक कोतवाली के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर उनका फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। एसपी को भी कोतवाल ने गलत सूचना दी। थाने पर धरने पर बैठने की चेतावनी देने के बाद पुलिस अधिकारी अलर्ट हुए हैं।