Monday, April 21, 2025

Election 2022, News, Politics, States, West Bengal

West Bengal : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा को चुनौती देंगीं भाजपा की अग्निमित्र पॉल

BJP's Agnimitra Paul in fray against TMC's Shatrughan Sinha on Asansol Lok Sabha seat

 BJP's Agnimitra Paul in fray against TMC's Shatrughan Sinha on Asansol Lok Sabha seat  में  भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल( Agnimitra Paul ) को मैदान में उतारा है। यहां उनका सामना तृणमूल कांग्रेस के से होगा। पॉल पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव भी हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों में आसनसोल दक्षिण (दक्षिण) से विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने तत्कालीन टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष को हराया था। बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने केया घोष को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

इस बीच अग्निमित्र पॉल( Agnimitra Paul ) ने कहा कि बाबुल सुप्रियो और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों के जीवन में कोई विचारधारा या नीति नहीं है। भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के लिए कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात ‘कमल’ है। शत्रुघ्न सिन्हा कभी कांग्रेस में हुआ करते थे, फिर वे भाजपा में शामिल हुए और अब टीएमसी में चले गए। अब वह आप में भी शामिल हो सकते हैं।”
 इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक अग्निमित्रा पॉल ( Agnimitra Paul )ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में ही अच्छे लगते हैं। उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर बीजेपी में आए और अब टीएमसी में हैं,अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे। आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels