Sunday, April 20, 2025

Accident, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा की चंबल नहर में डूब रहे युवक को बचाने के लिए कूदे दो दोस्त, तीनों की मौत

3 dead while saving a drowning friend in Chambal river in Pinahat, Agra

  में आज दोपहर चंबल( Chambal )नहर  में एक युवक पैर फिसलने से गिर गया। उसे बचाने के लिए साथ आए तीन दोस्त भी नदी में कूद गए। वे उसे तो बचा न सके और डूबने लगे। ये देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही वहां मौजूद तैरने में माहिर दो युवकों ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। एक युवक को तो तत्काल नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन युवक डूब गए, जिन्हें पुलिस के आने पर बाहर निकाला जा सका. लेकिन तब तीनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार गांव बघरैना निवासी 17 वर्षीय अंकित अपने पांच दोस्तों के साथ चंबल ( Chambal )डाल नहर में नहाने गया था। दोस्त नहर पर पहुंचे। वहां नहर में पैर लटकाकर बैठ गए। इसी दौरान पैर फिसलने पर अंकित नहर में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए भोला (18), शिवा (17) व गोलू (18) ने नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज था। तीनों दोस्त भी डूबने लगे। फिर किनारे खड़े दोस्त नीतू और दीपक ने उन्हें बचाने के लिए अंगोछा फेंका। गोलू उसे पकड़कर बाहर निकल आया लेकिन अंकित, शिवा और भोलू डूब गए।

हादसे के वक्त पास ही 112 नंबर की गाड़ी खड़ी थी। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और चंबल ( Chambal )से नहर की तरफ आने वाला पानी रोका गया। करीब आधा घंटे में नहर का पानी उतरा। उसके बाद गोताखोरों ने तीनों दोस्तों को बाहर निकाला। तीनों को एसएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

आगरा में डॉक्टर ने शिवा, भोला और अंकित को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com