केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई)ने महानिदेशालय जीएसटी ( GST ) इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की गाजियाबाद यूनिट में कार्यरत सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोहित धनखड़( Mohit Dhankar ) समेत दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है । इनको 60 लाख रुपए की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक काम के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने यह जानकारी रविवार को दी। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को सोमवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट गाजियाबाद में पेश किया जा सकता है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास यह शिकायत आई। जिसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। प्रथम दृष्ट्या शिकायत के आरोप सही पाए गए। रविवार को सीबीआई ने जाल बिछाकर एक प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत लेते हुए डीजीजीआई गाजियाबाद में तैनात सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोहित धनकड़( Mohit Dhankar ) और प्राइवेट व्यक्ति राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कार्यालय और आवासों की तलाशी भी ली जा रही है। 60 लाख रुपए की रकम रिश्वत की पहली किस्त के रूप में ली जा रही थी।
यह भी आरोप था कि उक्त अधिकारी मोहित धनकड़( Mohit Dhankar ) द्वारा यह भी धमकी दी गई थी कि यदि रिश्वत की रकम नहीं दी गई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह अधिकारी गाजियाबाद की जीएसटी आसूचना महानिदेशालय में तैनात था, जहां स्वयं आयुक्त बैठते हैं,सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की इस जांच के दौरान पाया गया कि यह अधिकारी रिश्वत की रकम एक निजी व्यक्ति को पहुंचाने के लिए कह रहा है।
जीएसटी गाजियाबाद यूनिट के अधिकारियों ने सीबीआई की इस कार्रवाई पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि दिनभर जीएसटी कार्यालय में हलचल जरूर रही। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं रहीं। फोन टैपिंग होने के डर से विभाग से जुड़े कुछ लोगों ने मीडिया कर्मियों के फोन तक नहीं उठाए।
The Central Bureau of Investigation (#CBI) on Sunday arrested a senior Intelligence official, working in the office of Directorate General of GST Intelligence (DGGI) in #Ghaziabad, and another person in connection with a bribery case. pic.twitter.com/OJrisyZjbt
— IANS (@ians_india) March 20, 2022