Monday, April 21, 2025

Election 2022, Elections, INDIA, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बोले-बिना डिगे, बिना थके यूपी की जनता के लिए काम करेंगे

Yogi Adityanath meets Guv to stake claim to form govt in UP

Yogi Adityanath meets Guv to stake claim to form govt in UP  ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान योगी ने राज्य मे सरकार बनाने का दावा पेश किया। उससे पहले योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से  (BJP) के विधायक दल का दोबारा नेता चुना गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान उपस्थित थे। शाहजहांपुर से 9वीं बार के विधायक सुरेश खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिस पर बेबी रानी मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत 5 विधायकों ने समर्थन दिया। फिलहाल डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ने विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूरी पार्टी का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा, मुझे विधायक दल का नेता चुना गया मैं आभारी हूं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में जीत मिली है। उन्होंने पिछली सरकार की तारीफ करते हुए कहा, यूपी में सुरक्षा का बेहतर माहौल बना है। अमित शाह ने संगठन की नींव मजबूत की है। योगी ने कहा, ‘बिना डिगे, बिना थके यूपी की जनता के लिए काम करेंगे।

वहीं    ( )  ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का एक नया इतिहास रचने का क्षण इस सभागार के अंदर हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि यहां किसी भी पार्टी को दोबारा सत्ता मिली हो। लेकिन भाजपा दो-दो बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ जनता का समर्थन हासिल किया है। हम सभी को पीएम मोदी जी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, परिश्रमी नेतृत्व मिला है। गरीबों के प्रति समर्पित रहने वाला नेतृत्व मिला है। मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी ने गरीब कल्याण के हर कार्य को पूरा कर जमीन तक पहुंचाया है।

 गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘लोकतंत्र के नासूर परिवारवाद-जातिवाद-तुष्टीकरण को UP की जनता ने खत्म कर दिया है।  मोदी की अगुवाई में योगी ने जो विकास की यात्रा शुरू की है, उसे आगे लेकर जाना है। शाह ने विधायकों को भी विकास में बाधक न बनने की नसीहत दी है’।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने भी देर रात योगी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath  शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी के साथ करीब 45 मंत्री भी शपथ लेंगे। इकाना स्टेडिमय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल योगी को  मुख्यमंत्री पद और मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। यूपी में बीते 36 वर्षों में पहला मौका होगा जब किसी एक दल की दोबारा प्रचंड बहुमत की सरकार शपथ लेगी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.