Friday, September 20, 2024

Education, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा

UP Board Class 12 English paper leaked in Ballia, exam cancelled in 24 districts

( ) की  इंटरमीडिएट  का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board ) के  निदेशक एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद के विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है। आदेश में यह भी साफ बताया गया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी।

  में मंगलवार शाम इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र वायरल हो गया। यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में होने थी।पेपर के सवाल में होने वाली परीक्षा से मैच करने पर बलिया डीएम ने इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त करने की संस्तुति बोर्ड से की थी।

(UP Board ) ने जो निर्देश जारी किए हैं उसमें पेपर के जनपद बलिया से लीक होने की आशंका व्यक्त की गई है। जो पेपर लीक हुआ है उनकी पहचान 316 ई डी और 316 ई आई के सीरीज के रूप में की गई है।

जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है, उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़,  गोंडा,  आजमगढ़,  आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर शामिल हैं।

पेपर लीक होने पर यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं नकल माफियाओं की तलाश टीमें जोर-शोर से जुटी हुई हैं। हालांकि पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं का खेल जारी है। दावों के बाद भी जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। अभी 2 दिन पहले परीक्षा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हाई स्कूल संस्कृत का प्रश्न पत्र के साथ ही हल की हुई कॉपी भी वायरल हो गई थी। इसके साथ ही इसे मुंहमांगी कीमत पर विद्यार्थियों को बेचा भी गया था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.