Friday, September 20, 2024

INDIA, Indian Army, Jammu & Kashmir, Mission Kashmir, News, States, Terrorism

Jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों ने श्रीनगर मुठभेड़ में पत्रकार से आंतकी बने रईस अहमद सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराये

Security forces gun down journalist turned terrorist Rayees Ahmed Bhat and one other LET terrorist in Srinagar

   के  (  के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें पत्रकार से आंतकी बने रईस अहमद सहित 2  आतंकवादी मारे गए हैं।दोनों के  पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी हासिल की गई है।

इस बारे में   के  ने बताया कि  श्रीनगर (Srinagar ) मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।

मारे गए आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में की गई है, जो एक ‘सी’ श्रेणी का आतंकवादी है।मारे गए आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पास मीडिया का पहचान पत्र (आईडी)  मिला है। 

मारा गया आतंकवादी रईस अहमद बट पहले एक पत्रकार था और अनंतनाग में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘वैलीन्यूज सर्विस’ चला रहा था। 8/2021 में आतंकवादी रैंक में शामिल हुए और हमारी सूची में ‘सी’ श्रेणी में थे। उसके खिलाफ आतंकी अपराधों के लिए पहले से ही 02 प्राथमिकी दर्ज हैं।

सुरक्षाबलों को अभी और भी आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

#Update | Two terrorists killed in Srinagar encounter. Incriminating materials including arms and ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow: Jammu & Kashmir Police

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels