जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar ) के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें पत्रकार से आंतकी बने रईस अहमद सहित 2 आतंकवादी मारे गए हैं।दोनों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी हासिल की गई है।
इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar ) मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।
मारे गए आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में की गई है, जो एक ‘सी’ श्रेणी का आतंकवादी है।मारे गए आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पास मीडिया का पहचान पत्र (आईडी) मिला है।
मारा गया आतंकवादी रईस अहमद बट पहले एक पत्रकार था और अनंतनाग में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘वैलीन्यूज सर्विस’ चला रहा था। 8/2021 में आतंकवादी रैंक में शामिल हुए और हमारी सूची में ‘सी’ श्रेणी में थे। उसके खिलाफ आतंकी अपराधों के लिए पहले से ही 02 प्राथमिकी दर्ज हैं।

सुरक्षाबलों को अभी और भी आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
#Update | Two terrorists killed in Srinagar encounter. Incriminating materials including arms and ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 29, 2022
One of the killed categorised local #terrorists of proscribed #terror outfit LeT was carrying Identity Card (ID) of media. It indicates a clear case of misuse of media: IGP Kashmir@JmuKmrPolice pic.twitter.com/av3cnyRA8f
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 29, 2022