Monday, April 21, 2025

INDIA, News, Punjab, States

Punjab: पंजाब में भगवंत मान सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,13 जिलों के एसएसपी और 11 आईएएस का तबादला

First major administrative reshuffle of Bhagwant Mann government in Punjab, SSP of 13 districts and 11 IAS transferred

 (के मुख्यमंत्री   (  ) ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। मान ने 13 जिलों के एसएसपी और 11 आईएएस सहित छह जिलों के डीसी को बदल दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 11 आईएएस समेत छह जिलों के डीसी के तबादले किए गए हैं। इनमें मानसा के डीसी मोहिंदरपाल को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

संगरूर के डीसी रामवीर को रोजगार निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। मोगा के डीसी हरीश नायर को कुमार सौरभ राज की जगह बरनाला का डीसी नियुक्त किया गया है। कुमार अमित को मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बरनाला के डीसी कुमार सौरभ को तकनीकी शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा बठिंडा के डीसी विनीत कुमार को विशेष कृषि सचिव और तरनतारन के डीसी कुलवंत सिंह को मोगा का डीसी बनाया गया है।

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव शौकत अहमद को बठिंडा का डीसी नियुक्त किया गया है। जितेंद्र जोरवाल को संगरूर का डीसी, जसप्रीत सिंह को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है। एडीसी होशियारपुर हिमांशू जैन को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है। दलविंदरजीत सिंह कृषि मार्केटिंग बोर्ड में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी देखेंगे।

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर हरजीत सिंह को मोहाली से हटाकर गुरदासपुर एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। होशियारपुर से ध्रुमन निंबले को हटाकर मुक्तसर का एसएसपी बनाया गया है। अलका मीना को रोपड़ से हटाकर मोहाली का एसएसपी लगाया गया है। नानक सिंह को गुरदासपुर से बदलकर पटियाला का एसएसपी बनाया गया है।

संदीप गर्ग को पटियाला से हटाकर रोपड़ का एसएसपी बनाया गया है। गुलनीत सिंह खुराना को तरनतारन से हटाकर मोगा की जिम्मेदारी दी गई है। चरणजीत सिंह को मोगा से बदलकर फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। रवजोत ग्रेवाल को मलेरकोटला से बदलकर फतेहगढ़ साहिब की जिम्मेदारी दी गई है। सरताज चहल को फतेहगढ़ साहिब से बदलकर होशियारपुर जिला भेज दिया गया है। मनदीप सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो पटियाला से हटाकर संगरूर का एसएसपी बनाया गया है और रणजीत सिंह ढिल्लों को एसआई माइनिंग से बदलकर तरनतारन का एसएसपी बनाया गया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels