जयपुर ( Jaipur ) को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हाे गई है। राजस्थान पुलिस ने बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्यप्रदेश के ‘अल सफा‘ संगठन( ‘Al Safa’ ) के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है।
आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, जो जयपुर ( Jaipur ) में 3 जगह सीरियल ब्लास्ट करने वाला था। साजिश को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था। कई साल तक शांत रहने के बाद यह आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में है।पकड़े गए आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सैफुल हैं। पूछताछ में बताया कि यह तीनों सूफा संगठन से जुड़े है। उनके सरगना के कहने पर जयपुर जाने वाले थे।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरी गैंग को देने वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई। पुलिस और एटीएस को शक है कि तीनों आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और आरडीएक्स मिला। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की तो सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी। तीनों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है।
तीन आरोपी रतलाम ‘अल सफा‘ संगठन( ‘Al Safa’ ) से जुड़े हुए हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि विस्फोटक जयपुर की तरफ से लाया गया था। एमपी एटीएस की टीम भी तीनों से पूछताछ कर रही है। तीन आरोपियों के अलावा इनके सहयोगी के रूप में काम कर रहे पांच अन्य संदिग्ध को भी डिटेन किया है। इनमें तीन टाेंक व चित्तौड़गढ़ और दो को रतलाम से डिटेन किया है। राजस्थान में पकड़े गए तीनों संदिग्ध से जयपुर में पूछताछ की जाएगी।
‘अल सफा‘ संगठन( ‘Al Safa’ )सूफा कट्टरपंथी सोच के कुछ युवकों का एक संगठन है। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर-तरीकों का हिमायती है। यह आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। ग्रुप समाज में रहन-सहन के तौर-तरीके अपने हिसाब से चलाने के लिए विवादों में रहा है। मुस्लिम समाज के शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रम रीति-रिवाजों को सूफा ने हिंदू रीति-रिवाज बताकर विरोध किया था। इस संगठन ने रतलाम में दो बड़े हत्याकांड को भी अंजाम दिया है।
Rajasthan | On 30th March, a suspicious car was stopped and checked in Chittorgarh. 12 kgs of explosive substances & other material seized from occupants of the car. Case registered under Explosive Substances Act, 1908 & UAPA. Three people arrested, 5 rounded up for questioning pic.twitter.com/7Xn9mEF7Jp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022
In the investigation it was found that they are associated with ‘Al Safa’ organisation. They have a previous record of murder & other crimal offences. The explosives were to be delivered to a person near Jaipur. We are investigating the matter: Preeti Jain, SP Chittorgarh pic.twitter.com/I2IgpLlsax
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022