नेपाल ( Nepal ) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ( Sher Bahadur Deuba)अपने दल के साथ रविवार सुबह वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। दिल्ली से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे नेपाल के पीएम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया।
बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया।
इस दौरान वैदिक ब्राह्मणों के आचार्यत्व में पारंपरिक पूजन के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम का जायजा लिया। धाम की अद्भुत छटा देख नेपाल के पीएम और उनके साथ आया दल अभिभूत नजर आय़ा। इसके बाद वह ललिता घाट स्थित साम्राज्येश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर (नेपाली मंदिर) पहुंचे और परंपरागत तरीके से दर्शन-पूजन किया।
नेपाली मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाली पीएम ने बातचीत की और मंदिर संचालन के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद नेपाल के पीएम प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और सीएम योगी का काफिला लहुराबीर होते हुए नदेसर स्थित होटल के लिए निकला। यहां विश्राम और लंच के बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी बैठक की ।
नेपाल ( Nepal )से भारत का रिश्ता सदियों से घरेलू रहा है। मां जानकी और अयोध्या का परस्पर संबन्ध तो बाबा विश्वनाथ व पशुपतिनाथ की समानता एक दूसरे को सदैव जोड़ कर रखी हुई है। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा व सीएम योगी आदित्यनाथ व नेपाल के डेलीगेट्स के बीच होटल ताज गंगेज में हुई लगभग 45 मिनट तक की बैठक के दौरान ये बाते सीएम योगी ने कही। दोनों देशों के बीच मधुर संबन्ध बनाए रखने के लिए कई विषय पर चर्चा हुई।
माना जा रहा है कि भारत नेपाल( Nepal ) के बीच कुछ समय से चल रहे विवाद के बीच भारत नेपाल संबंध एक बार दोबारा पटरी पर आने की ओर है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का भारत में यह लंबे समय के बाद दौरा हो रहा है।बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाली मंदिर तक जगह-जगह दोनों देशों के बच्चे हाथ में झंडे लेकर खड़े हैं। नेपाल के पीएम जिन-जिन मंदिरों में गए, उन सभी को फूल-मालाओं से सजाया गया। नेपाली मंदिर को भी प्रशासन अपनी ओर से सजाया गया।
एयरपोर्ट से शहर तक के रास्ते में स्कूली छात्रों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से उनका स्वागत रास्ते भर किया गया। सर्किट हाउस के ठीक सामने लगे मंच पर अयोध्या से आए कलाकारों ने पारंपरिक ड्रेस में लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसी मंच पर ललितपुर से आए कलाकार धर्मेंद्र कुमार ने बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक राई नृत्य करके नेपाली प्रधानमंत्री सहित यूपी के सीएम का स्वागत किया। इस दौरान सभी कलाकारों के हाथों में भारतीय और नेपाली झंडे फहरते रहे। यह पूरा आयोजन संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से किया गया।
सरायकाजी बस स्टैंड पर सोनभद्र के आदिवासियों ने लोकनृत्य कर नेपाल के पीएम का वेलकम किया। तरना स्थित सेठ जयपुरिया स्कूल के गेट पर नटवरी लोक नृत्य, संत अतुलानंद तिराहा पर सोनभद्र का ही आदिवासी नृत्य, सर्किट हाउस पर बुंदेलखंड का राई नृत्य, पुलिस लाइन चौराहा पर अवध का धोबिया और पूर्वांचल का फरुवाही लोक नृत्य से कलाकारों ने पीएम देउबा का स्वागत किया।
Nepal PM Sher Bahadur Deuba and his wife, Arzu Rana Deuba, departs from Varanasi, Uttar Pradesh, post their visit to Kashi Vishwanath and Kaal Bhairav temples.
UP CM Yogi Adityanath was present to see them off. pic.twitter.com/tHHQSKLQkb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करते नेपाल के प्रधानमंत्री @SherBDeuba जी व मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/qNMouAu2bj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 3, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js