यूक्रेन ( Ukraine) के बूचा ( Bucha )में हुई सैकड़ों हत्याओं पर भारत ने चिंता जताई है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC) में भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिखा है। बैठक में यूक्रेन( Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भागीदारी को धन्यवाद देते हुए तिरुमूर्ति ने कहा कि बूचा में नागरिकों के मारे जाने की हालिया रिपोर्टें बहुत परेशान करने वाली हैं। हम स्पष्ट रूप से इन हत्याओं की निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, यूक्रेन ( Ukraine)में गंभीर मानवीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को मानवीय आपूर्ति, दवाएं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री भेज रहा है। हम आने वाले दिनों में यूक्रेन को और अधिक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
भारत लगातार बिगड़ती स्थिति पर गहराई से चिंतित है और हिंसा को तुरंत समाप्त करने और शत्रुता को खत्म करने के अपने आह्वान को दोहराता है। हमने संघर्ष की शुरुआत से ही कूटनीति और संवाद के रास्ते पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
मानवीय सहायता के संयुक्त राष्ट्र के मार्गदर्शक सिद्धांतों के महत्व को दोहराते हुए तिरुमूर्ति ने कहा कि मानवीय कार्रवाई हमेशा मानवीय सहायता, यानी मानवता, तटस्थता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन उपायों का कभी भी राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। भारत संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राज्यों पर जोर देना जारी रखेगा कि वैश्विक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता और राज्यों की संप्रभुता के सम्मान पर आधारित है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने परिषद को अपने संबोधन में कहा कि वह बूचा में मारे गए नागरिकों की भयावह छवियों को कभी नहीं भूलेंगे और प्रभावी जवाबदेही की गारंटी के लिए तुरंत एक स्वतंत्र जांच का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा, मैं बलात्कार और यौन हिंसा की व्यक्तिगत गवाही से भी गहरा स्तब्ध हूं जो अब सामने आ रही हैं।
The situation in #Ukraine has not shown any significant improvement… Recent reports of civilian killings in Bucha are deeply disturbing. We unequivocally condemn these killings & support the call for an independent investigation: TS Tirumurti, Indian representative, at UNSC pic.twitter.com/VjCwtQfakJ
— ANI (@ANI) April 5, 2022