Monday, April 21, 2025

Crime, INDIA, News, Religion, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : मुरादाबाद में आरएसएस के पथ संचलन का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी, हत्या करने वाले को एक लाख रुपये देने का एलान

Moradabad doctor facing fatwa of Rs. 1 lakh on his head for welcoming RSS march

Moradabad doctor facing fatwa of Rs. 1 lakh on his head for welcoming RSS march (  के  ( ) जिले में मैनाठेर थाना क्षेत्र में हिंदू नववर्ष के अवसर पर   (RSS) के पथ संचलन का स्वागत पुष्प वर्षा से  करने पर एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। डॉक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है। पुलिस ने एक  आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामला मुरादाबाद( Moradabad ) के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है। यहां रहने वाले डॉ मोहम्मद नाजिम भारती का कहना है कि वह भाजपा से जुड़े हैं। डॉक्टर निजाम ने बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल को गांव में    के पथसंचलन पर पुष्पवर्षा की थी। पथसंचलन में शामिल स्वयंसेवकों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया था। इससे खफा होकर गांव के ही हाफिज इमरान वारसी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया।

डॉ मोहम्मद नाजिम भारती की ओर से दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, फतवे में उन्हें जान से मारने और गांव से भगाने वाले को एक लाख रुपए देने की बात कही गई है। फतवे में डॉक्टर निजाम के मस्जिदों में प्रवेश पर पाबंदी की बात भी कही गई है। डॉक्टर निजाम ने बताया कि फतवे के ये पर्चे गांव की मस्जिदों में डाले गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, फतवा जारी होने से आहत डॉक्टर ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। मैनाठेर थाना पुलिस ने आरोपी इमरान समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर इमरान को हिरासत में ले लिया है।मुरादाबाद( Moradabad ) एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

डॉ मोहम्मद नाजिम भारती का कहना है कि फतवे की वजह से वह डरे हैं। इससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फतवे से समाज में वैमनस्यता बढ़ेगी। डॉक्टर नाजिम ने कहा कि आएएसएस के पथसंचलन पर पुष्प वर्षा करना उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और इच्छा है। इसमें किसी दूसरे काे कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन हाफिज इमरान वारसी ने  आएएसएस को मुस्लिमों का दुश्मन बताते हुए लोगों को उकासाया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels