Friday, September 20, 2024

INDIA, News, World

Delhi : भारत इस साल अपने नागरिकों को ई-पासपोर्ट कर सकता है जारी :विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

India Plans to Issue e-Passport to Its Citizens Starting This Year

India Plans to Issue e-Passport to Its Citizens Starting This Yearकेंद्रीय ( V Muraleedharan ) ने गुरुवार को कहा कि सरकार वर्ष 2022-23 से अपने नागरिकों को ई-पासपोर्ट (e-Passport) जारी करने की योजना बना रही है। मुरलीधरन ने राज्यसभा में कैलेंडर वर्ष 2022 में ई-पासपोर्ट जारी करने की सरकार की योजना और इसके डिटेल पर एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि  ई-पासपोर्ट एक एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और एंटीना के साथ एक कागज और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट होगा। इसके पिछले कवर में एक एंटीना भी एम्बेड होगा।

वी  मुरलीधरन ने कहा, पासपोर्ट की जरूरी जानकारी उसके डेटा पेज पर प्रिंट होने के साथ-साथ चिप में भी स्टोर की जाएगी। दस्तावेज़ और चिप की विशेषताएं अंतर नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के दस्तावेज़ 9303 में निर्दिष्ट हैं। मुरलीधरन ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को ई-पासपोर्ट (e-Passport)जारी करने के संदर्भ में तकनीकी जिम्मेदारी सौंपी है।सरकार का प्‍लान ई-पासपोर्ट सेवा को नागरिकों को लिए जल्‍द से जल्‍द लाने की है। इसे लेकर मंत्रालय ने कोई निश्चित तारीख तो नहीं, लेकिन इसे 2022-23 सत्र के दौरान जारी करने को कहा है।

उन्होंने कहा, ई-पासपोर्ट (e-Passport)का निर्माण इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक द्वारा किया जाएगा, जिसने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 4.5 करोड़ आईसीएओ-अनुपालन वाले इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की खरीद के लिए आशय पत्र जारी किए हैं। ऊपरी सदन को सूचित किया गया है कि मौजूदा समय में नमूना ई-पासपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है और पूर्ण पैमाने पर निर्माण और मुद्दा तकनीकी इको-सिस्टम और बुनियादी ढांचे के पूरा होने के साथ शुरू होगा।

ई-पासपोर्ट देखने में बिल्‍कुल मौजूदा पासपोर्ट की तरह ही होगा। लेकिन इसमें सुरक्षा और फर्जीवाड़े के मद्देनजर चिप सिस्‍टम जोड़ा जाएगा। इस चिप में बायोमैट्रिक डाटा रखा जाएगा, जिसमें आपका नाम, पहचान और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी जान‍कारियां रखी जाएंगी। चिप की मदद से इमीग्रेशन काउंटरों पर ट्रैवल करने वाले की डिटेल्स आसानी से चेक हो सकेगी। ई-पासपोर्ट को एक बार स्‍कैन करने पर व्‍यक्ति की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels