Monday, April 21, 2025

INDIA, News, Pakistan, World

Pakistan :इमरान खान ने पाकिस्तान के नाम संबोधन में की भारत की तारीफ,बोले -कोई सुपरपावर भारत को आंखें नहीं दिखा सकता

Imran Khan

Imran Khan के सु्प्रीम कोर्ट में अपनी सरकार के खिलाफ फैसला आने के एक दिन बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान(  Imran Khan )  ने देश को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष और अमेरिका पर जमकर बरसे। अपने संबोधन के दौरान इमरान भारत का जिक्र करते समय भावुक भी हो उठे। उन्होंने भारत को एक खुद्दार देश बताते हुए उसकी विदेश नीति की फिर तारीफ की।इमोशनल स्पीच में खान ने 3 बार भारत का जिक्र किया।

हमारे साथ ही हिंदुस्तान आजाद हुआ था। वहां बहुत सम्मान और प्यार मिला।  वो एक खुद्दार कौम हैं। किसी सुपर पावर की जुर्रत नहीं है कि वहां ऐसा कुछ कर दे। मैं हिंदुस्तान का विरोधी नहीं हूं। कश्मीर, आरएसएस की वजह से रिश्ते खराब हुए। भारत की विदेश नीति आजाद है।

इस दौरान इमरान खान(  Imran Khan ) कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुझे मायूसी हुई, लेकिन मैं इसकी इज्जत करता हूं। सुप्रीम कोर्ट को देखना चाहिए था कि बाहर का एक मुल्क सरकार के खिलाफ साजिश करके उसे गिराता है। अदालत कम से कम उस दस्तावेज को एक बार देख तो लेता। देख लेता कि हम सच बोल रहे हैं या नहीं।

इमरान (Imran Khan ) ने कहा, खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को होटलों में बंद किया जा रहा है। ये कौन सी जम्हूरियत है। इंसाफ के सबसे बड़े फोरम से हम उम्मीद करते थे कि वो इसका संज्ञान लेगा। आज पाकिस्तान का मजाक बन गया है। पैसे के लिए ये लोग अपना जमीर बेच रहे हैं। रिजर्व सीट वाले भी बिक रहे हैं, जबकि इसे तो पार्टी वाले तोहफे के रूप में देते हैं।

मैं ख्वाब देखता था कि मेरा मुल्क एक अजीम मुल्क बनेगा। लेकिन जब आप ये तमाशा देखते हैं तो झटका लगता है। जब ये चीजें खुलेआम हो रही है तो मुझे मायूसी होती है। मैंने इस तरह की चीजें किसी पश्चिमी देश में नहीं देखी हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.