Friday, September 20, 2024

Accident, INDIA, Madhya Pradesh, News, States

Madhya Pradesh : नर्मदापुरम जिले में भारी भरकम ट्राले से सुखतवा नदी पर ब्रिटिश काल का बना पुल टूटा, भोपाल-नागपुर हाईवे बंद, लगी वाहनों की लंबी कतार

British-era bridge collapses in MP's Narmadapuram, traffic hit on Bhopal-Nagpur highway

British-era bridge collapses in MP's Narmadapuram, traffic hit on Bhopal-Nagpur highway  ( ) के नर्मदापुरम( Narmadapuram ) जिले में में सुखतवा नदी पर बना ब्रिटिश काल का पुल गिर गया है। इससे भोपाल-नागपुर हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे पुल से बैतूल की तरफ से इटारसी आ रहा 150 व्हील का ट्राला मशीन लेकर गुजर रहा था। तभी पुल का एक हिस्सा ट्राले समेत भरभरा कर नदी में गिर गया। अभी हादसे में हताहतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

इससे NH69 पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, इटारसी बैतूल मार्ग पर आवागमन का अन्य कोई विकल्प नहीं है।फिलहाल प्रशासन किसी वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर रहा है।इस मामले में नर्मदापुरम ( Narmadapuram ) कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि भोपाल की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय कर रहे हैं। वहीं, बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि बैतूल से भोपाल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए बैतूल से ही वैकल्पिक रास्ता तय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। British-era bridge collapses in MP's Narmadapuram
नर्मदापुरम ( Narmadapuram )के सुखतवा कस्बे में करीब 25 फीट ऊंचा यह पुल ब्रिटिश शासन में यह सन् 1865 में बना था।  पुल से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया।138 व्हील वाला यह तोशिबा कंपनी का ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। इस ट्रॉले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं, 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए हैं, ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं।
बताया गया कि यह 138 व्हील वाला ट्रॉला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था। खराब होने के कारण यह 4 दिन तक बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा, इसे सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे। ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels