Friday, September 20, 2024

Accident, Gujarat, News, PM Narendra Modi, States

Gujarat : भरूच में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट,रिएक्टर के पास काम कर रहे 6 मजदूर जिंदा जले,हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

6 labourers killed in Bharuch chemical factory reactor explosion and fire, PM condoles the deaths.

6 labourers killed in Bharuch chemical factory reactor explosion and fire, PM condoles the deaths.  के भरूच ( )जिले में सोमवार को केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया। जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किमी दूर दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में अल  सुबह तीन बजे हुई।

भरूच ( Bharuch ) एसपी लीना पाटिल ने कहा, ‘ओम ऑर्गेनिक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था,उस वक्त 6 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे और सभी की मौत हो गई।’ दरअसल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में अचानक धमाका हुआ था और इसके चलते यह हादसा हुआ। इस धमाके के चलते फैक्ट्री में आग लग गई और उसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई।

जिस वक्त आग लगी, उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टिलेशन प्रोसेस चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। हादसे के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टिलेशन प्रोसेस चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। हादसे के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक ओम ऑर्गेनिक फैक्ट्री डेढ़ साल पहले ही शुरू हुई है। जिसमें केमिकल मिक्सिंग के कई प्लांट हैं।

भरूच के ही दहेज में यशस्वी केमिकल फैक्ट्री में भी दो साल पहले बॉयलर ब्लास्ट हो गया था। जहां 8 लोगों की मौत हो गई थी और 52 लोग घायल हुए थे। वहां लगी आग को बुझाने में दमकल की 10 गाड़ियां लगी थीं। केमिकल रिएक्शन के चलते आस-पास के गांवों से 5 हजार लोगों से घर खाली करवाए गए थे।

पिछले साल फरवरी में भी भरूच में ही फॉस्फोरस बनाने वाली केमिकल फैक्टरी में धमाके के साथ आग लगी थी।धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।

  ने सोमवार को  भरूच ( Bharuch )में कैमिकल फैक्ट्री में हुये भीषड़ हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.