उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) आज दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी हैं। योगी और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए इन नेताओं की भेंट के चित्र भी साझा किये ।इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) एवं राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की ।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के एक महीने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार दोपहर बाद से नई दिल्ली के दौरे पर हैं।
कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) का पार्टी में कद और बढ़ाने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बनाए जा सकते हैं। जल्दी ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करने वाले हैं।

यूपी के सीएम योगी को भाजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी को दिल्ली इसी पर चर्चा के लिए बुलाया गया है। दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ इस पर मंथन होगा। संभव है कि ही जल्द ही पुनर्गठन होने वाले पार्लियामेंट्री बोर्ड में बतौर सदस्य योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाए।
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh, along with Shri Keshav Prasad Maurya and Shri Brajesh Pathak, Deputy Chief Ministers of Uttar Pradesh, called on President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/GHKgjGXZng
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2022