Friday, September 20, 2024

INDIA, Nature, News, States, Uttar Pradesh

ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क देखने पहुंचे मुलायम सिंह यादव,निदेशक से कहा- पैसे की जरूरत हो तो बताएं, सरकार से दिलाऊंगा

Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav visits dream project Etawah Safari Park, assures government aid to the park director

Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav visits dream project Etawah Safari Park, assures government aid to the park directorइटावा जिले में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री  (  ) मंगलवार शाम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क ( ) देखने पहुंचे। करीब एक घंटे तक उन्होंने सफारी का भ्रमण किया और अधिकारियों से कहा कि सफारी में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक लाने का प्रयास करें। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उनसे कहा कि अगर सफारी में धन संबंधी कोई जरूरत आए तो हमें जानकारी दें।  मैं सरकार से बात करके उसको पूरा कराऊंगा।

सफारी (Etawah  Safari Park ) का निर्माण अखिलेश यादव  के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था, जिसका उद्घाटन जून 2018 में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  ने किया। मुलायम ने लायन सफारी का खुली जीप में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शेर को देखकर कहा, वाह, बहुत बढ़िया।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह शाम करीब पांच बजे सफारी पहुंचे जिसे उनका ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है। मुख्य द्वार पर पार्क के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया। सफरी की खुली जीप में मुलायम सिंह पहले लाइन सफारी पहुंचे।

इसके बाद हिरन और भालू की सफारी भी देखी। निरीक्षण करने के बाद विजटर बुक में अपने भाव प्रकट किए हैं। उन्होंने इटावा सफारी पार्क(Etawah  Safari Park )  को देश की पहचान बताया। उप निदेशक से सफारी की जानकारी हासिल की।लायन सफारी में बड़ी मात्रा में औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 160 प्रजाति की चिड़ियां और 50 से अधिक प्रजाति की तितलियां भी यहां मौजूद हैं। मुलायम सिंह यादव को इन तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल होता देख गदगद नजर आए।जानकारों के अनुसार, इटावा सफारी पार्क आठ किलोमीटर की परिधि के साथ एशिया की सबसे बड़ी सफारी में से एक है।

योगी सरकार ने इटावा लायन सफारी को अलग रूप देने की कोशिश की है। इसे आगरा-चंबल टूरिस्ट सर्किट से भी जोड़ने की प्लानिंग तैयार की गई है। इससे लायन सफारी का स्वरूप बड़ा होगा। इटावा सफारी पार्क (Etawah  Safari Park ) में अभी 18 शेर, 9 लेपर्ड, 48 चीतल, 82 ब्लैकबक, 12 सांभर और 3 भालू मौजूद हैं। पर्यटकों को यहां पहले 3 शेर दिखते थे, उसे बढ़ाकर अब 5 किया जा रहा है।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels