इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) मंगलवार शाम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park ) देखने पहुंचे। करीब एक घंटे तक उन्होंने सफारी का भ्रमण किया और अधिकारियों से कहा कि सफारी में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक लाने का प्रयास करें। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उनसे कहा कि अगर सफारी में धन संबंधी कोई जरूरत आए तो हमें जानकारी दें। मैं सरकार से बात करके उसको पूरा कराऊंगा।
सफारी (Etawah Safari Park ) का निर्माण अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था, जिसका उद्घाटन जून 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मुलायम ने लायन सफारी का खुली जीप में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शेर को देखकर कहा, वाह, बहुत बढ़िया।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह शाम करीब पांच बजे सफारी पहुंचे जिसे उनका ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है। मुख्य द्वार पर पार्क के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया। सफरी की खुली जीप में मुलायम सिंह पहले लाइन सफारी पहुंचे।
इसके बाद हिरन और भालू की सफारी भी देखी। निरीक्षण करने के बाद विजटर बुक में अपने भाव प्रकट किए हैं। उन्होंने इटावा सफारी पार्क(Etawah Safari Park ) को देश की पहचान बताया। उप निदेशक से सफारी की जानकारी हासिल की।लायन सफारी में बड़ी मात्रा में औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 160 प्रजाति की चिड़ियां और 50 से अधिक प्रजाति की तितलियां भी यहां मौजूद हैं। मुलायम सिंह यादव को इन तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल होता देख गदगद नजर आए।जानकारों के अनुसार, इटावा सफारी पार्क आठ किलोमीटर की परिधि के साथ एशिया की सबसे बड़ी सफारी में से एक है।
