Friday, September 20, 2024

Crime, INDIA, Smuggling, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया गया एक करोड़ 68 लाख का सोना बरामद,एयर इंडिया के बस चालक समेत दो गिरफ्तार

Air India bus driver, passenger arrested at Lucknow airport for smuggling gold

 (  की राजधानी  के लखनऊ एयरपोर्ट (  ) पर लगातार तस्करी कर सोना लाने का सिलसिला जारी है। इस बार बुधवार को  कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मस्कट से लाए गए तीन किलो 149 ग्राम  के 27 सोने ( ) के बिस्कुट के साथ यात्री को गिरफ्तार किया है।कस्टम विभाग के द्वारा पकड़ा गया यात्री मस्कट से राजधानी एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि इस तस्करी में   का बस चालक भी शामिल है।

एयर इंडिया की फ्लाइट से आया यात्री मस्कट से शहर में 27 सोने के बिस्कुट लेकर आया। मस्कट की उड़ान ओवी-797 रात करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय लखनऊ एयरपोर्ट ( Lucknow Airport )   पहुंची थी। इस दौरान यहां पर सोने की तस्करी के कई मामले सामने आने पर कस्टम विभाग के अधिकारी सतर्क थे। कस्टम के अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। उसके पास मौजूद एक हैंडबैग में लाल और काले रंग के टेप से पैक किए गए सोने के 27 बिस्कुट बरामद हुए। जिसके बाद उसका वजन किया गया तो उसका वजन 3149.280 ग्राम निकला। जिसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपये है।

उसके पास से इतने सोने के बिस्कुट बरामद होने के बाद कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सोना उसे एयर इंडिया के बस चालक को देना था। यानी की बस चालक एयरपोर्ट के बाहर किसी सोने के तस्करी करने वाले को सौंपता। एयर इंडिया बस चालक को पकड़ने के बाद पता उसने अपनी मिलीभगत को स्वीकार किया। कस्टम की टीम ने यात्री के साथ लखनऊ एयरपोर्ट ( Lucknow Airport ) से  चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने यात्री और बस चालक को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया और बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं मामले में जांच जारी है।

आपको बता दें कि सोने की तस्करी करने वाले के ऐसे कई मामले सामने आए है। नौ अप्रैल को भी ब्रेसलेट में छिपाकर लाया गया था। जिसमें 11 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया था। तो वहीं चार अप्रैल को 15 लाख रुपए का सोना एक यात्री अपने बाल और विग के बीच छिपाकर लाया था और तीन अप्रैल को दुबई से जांच के दौरान कस्टम की टीम को एक यात्री के पास से 24 लाख रुपये का सोना पकड़ा था। फरवरी और मार्च में भी खाड़ी देशों से लाए गए तस्करी का सोना बरामद किया है। कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels