Monday, April 21, 2025

INDIA, Indian Army, Jammu & Kashmir, News, States, Terrorism

शोपियां में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी मारे गए,मुठभेड़ स्थल के रास्ते में वाहन पलटने से सेना के 3 जवानों की मौत,पांच घायल

4 LeT terrorists killed in Shopian, 3 army personnel killed, five injured as vehicle capsizes on the way to the encounter site

   के (Shopian )  जिले के बडीगाम इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन  के 4 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ स्थल के पास वाहन पलट जाने के बाद सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच जवान घायल हो गए।  सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के  ने बताया की ये  शोपियां (Shopian ) और पुलवामा के आस-पास के इलाकों में सक्रिय थे। वे बाहरी मजदूरों पर हमले सहित 6 आतंकवादी अपराधों में शामिल थे।

अफसरों ने बताया- आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। इस पर आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। वहीं,मुठभेड़ स्थल के पास वाहन पलट जाने के बाद सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच जवान घायल हो गए।

 श्रीनगर डिफेंस के PRO ने ये जानकारी दी है। सड़क गीली होने के कारण ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन सड़क पर फिसल गया। आठ घायल जवानों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। एक सैनिक को मामूली चोटें आई थीं और उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 5 अन्य घायल सैनिकों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया। तीसरे सिपाही ने भी दम तोड़ दिया। चार जवान इस समय 92 बेस अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

पीआरओ ने ये भी बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई ये जानकारी कि दुर्घटना क्षेत्र में पथराव की घटना के कारण हुई थी, झूठी है। अफवाहों से बचा जा सकता है और शांति बनी रह सकती है। 44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक सैन्य दल सूमो में सवार होकर जैनापोरा के बडिगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था, तभी शोपियां में चौगाम के पास गाड़ी पलट गई।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels