जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian ) जिले के बडीगाम इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ स्थल के पास वाहन पलट जाने के बाद सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच जवान घायल हो गए। सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया की ये शोपियां (Shopian ) और पुलवामा के आस-पास के इलाकों में सक्रिय थे। वे बाहरी मजदूरों पर हमले सहित 6 आतंकवादी अपराधों में शामिल थे।
अफसरों ने बताया- आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। इस पर आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। वहीं,मुठभेड़ स्थल के पास वाहन पलट जाने के बाद सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच जवान घायल हो गए।
श्रीनगर डिफेंस के PRO ने ये जानकारी दी है। सड़क गीली होने के कारण ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन सड़क पर फिसल गया। आठ घायल जवानों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। एक सैनिक को मामूली चोटें आई थीं और उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 5 अन्य घायल सैनिकों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया। तीसरे सिपाही ने भी दम तोड़ दिया। चार जवान इस समय 92 बेस अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।
पीआरओ ने ये भी बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई ये जानकारी कि दुर्घटना क्षेत्र में पथराव की घटना के कारण हुई थी, झूठी है। अफवाहों से बचा जा सकता है और शांति बनी रह सकती है। 44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक सैन्य दल सूमो में सवार होकर जैनापोरा के बडिगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था, तभी शोपियां में चौगाम के पास गाड़ी पलट गई।
LeT #terrorists neutralised in today’s #encounter were active in Shopian & adjacent areas of Pulwama. They were involved in 6 #terror crimes including attacks on outside labourers. Hunt for their associates like Aijaz of Pulwama is on & they will be neutralised soon: IGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 14, 2022
So far, four (4) local #terrorists of proscribed #terror outfit LeT #neutralised in #Shopian #encounter. Search is still going on: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 14, 2022
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपोरा गांव के पास बडीगाम में मुठभेड़ स्थल के रास्ते में वाहन पलटने से सेना के 3 जवानों की जान चली गई और 5 जवान घायल हो गए: जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) श्रीनगर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2022