Monday, April 21, 2025

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा में हिन्दू युवती को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर के घरों को उग्र भीड़ ने लगाई आग, युवती दिल्ली से बरामद

Angry mob torches the houses of Agra gym trainer accused of abducting a Hindu girl

 (Agra) के रुनकता से हिन्दू युवती को अगवा कर ले जाने के आरोपी  ) की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार सुबह बवाल हो गया। उग्र भीड़ ने आरोपी के दो घरों में आग लगा दी । जबकि बुधवार रात को ही पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया था।

आगरा (Agra) के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता से लापता हुई युवती के मामले में आरोपी जिम ट्रेनर ( Gym trainer) साजिद की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार सुबह उग्र भीड़ नेआरोपी जिम ट्रेनर के दो घरों में आग लगा दी गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। मौके पर पहुंची दमकल ने घरों में लगी आग पर काबू पाया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने रुनकता चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बुधवार रात को ही पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया था। जिम ट्रेनर ( Gym trainer) की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इसके लिए पुलिस टीम दबिश दे रही थी। युवती का मेडिकल कराने के बाद नारी निकेतन भेज दिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार सुबह रुनकता में बाजार बंद हो गया। इससे तनाव की स्थिति थी।

आगरा (Agra) के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने घरों में आग लगाई है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल ने आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि उपद्रवी बंद मकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आग लगा दी और फरार हो गए। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इलाके में फोर्स तैनात की गई है।

रुनकता की रहने वाली छात्रा 11 अप्रैल की दोपहर लापता हो गई थी। परिजनों ने  जिम ट्रेनर ( Gym trainer) साजिद पर उसे अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अखिल भारत हिंदू महासभा ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। पुलिस को युवती की बरामदगी का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से युवती को बरामद कर लिया।

बुधवार को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। इस पर पुलिस टीम गई थी। उसे बरामद कर लिया। युवती के वीडियो भी वायरल हुए थे। इसमें वो अपनी मर्जी से जाने की बात कह रही थी। युवती के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कमरे में नजर आ रही। वह कह रही है कि बालिग है। इसमें जिम संचालक भी नजर आया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी जिम संचालक साजिद ने  छात्रा को ले जाने से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। परिजनों का आरोप है कि उसने अपना धर्म बदला। नाम साजिद से साहिल रख लिया। इसके बाद आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में शादी रचा ली। धर्म परिवर्तन के प्रमाणपत्र लगाए। उसके शादी के प्रमाणपत्र और शपथपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परिजनों को भी ये मिल गए हैं।

रुनकता के व्यापारी मोहल्ला निवासी जिम ट्रेनर ( Gym trainer) साजिद 11 अप्रैल को युवती को ले गया था। इसके बाद दिल्ली पहुंचा। 12 अप्रैल को दिल्ली के राजेंद्र मार्केट स्थित आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इससे पहले अपना धर्म परिवर्तन भी किया। उसने शपथपत्र दिया कि वह मुसलिम से हिंदू में धर्म परिवर्तन कर रहा है। इसमें किसी का दबाव, धोखाधड़ी और जबरदस्ती नहीं है। उसे नए नाम साहिल से जाना जाए। अपने पूरे होशोहवास में युवती से शादी कर रहा हूं। वह युवती को सात साल से जानता है। शादी और धर्म परिवर्तन के लिए खुद जिम्मेदार है। इसके बाद उसने युवती के साथ वीडियो बनाया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी  के घरों में आगज़नी तोडफ़ोड़ करने के मामले में मुकदमा थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने लिखाया है। इसमें लिखा गया कि आरोपियों की इस आपराधिक घटना से कस्बा का सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया। इस कारण लोग घरों में कैद हो गए। मार्केट में बाजार बंद हो गया। लोगों के भागते समय जूते और चप्पल भी छूट गए। पुलिस फोर्स के पहुंचने पर शांति व्यवस्था कायम की जा सकी। क्षेत्र में पुलिस के साथ पीएसी को लगाया गया है। मुकदमा बलवा, जानलेवा हमला, आगजनी और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा सात में लिखा गया है।

पुलिस ने बताया मौके से ग्राम प्रधान अनुज कुमार, जिला पंचायत सदस्य शिवपाल सिंह सिकरवार उर्फ बंटी सिकरवार, रवि सिंह वर्मा, अवधेश पंडित, टीटू जैन, हृदेश वर्मा, मनोज, अवतार सिंह गिल और संजय चौबे को गिरफ्तार किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिए गए।

मामले में रवि सिंह, अवधेश दीक्षित, टीटू जैन, हृदेश वर्मा, मनोज, अवतार सिंह गिल विभागध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, अनुज, संजय चौबे, शिवपाल सिंह सिकरवार, नवीन सिकरवार, शैलेंद्र प्रधान, विनीत शर्मा, धीरज ठाकुर, भोज कुमार फौजी अध्यक्ष जनसंख्या समन्वय फाउंडेशन, रवि चौधरी, हरी ठाकुर, रौनक ठाकुर, राकेश जादौन, हर्ष शर्मा जिला संयोजक धर्म जागरण समन्वय, अमित कुलश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और 150-200 अज्ञात आरोपी हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels