Friday, September 20, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : एटा के श्मशान में अंत्येष्टि के दौरान कारोबारी मुनेश चंद्र को हमलावरों ने गोलियों से भून डाला

Trader Munesh Chandra shot dead while attending a cremation in Etah

 (  के  ( ) जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा में गुरुवार शाम को एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान में मुनेश चंद्र (55) की हत्या कर दी गई। गोली उसके सिर में मारी गई। गोलीबारी के दौरान मृत महिला की अंत्येष्टि में आये लो भाग खड़े हुये लोगों अंदाज भी नहीं ऐसी जगह ऐसे माहौल में इतनी भयानक घटना को अंजाम अपराधी दे देंगे।

एटा (Etah ) जिले के  गांव राजपुरा में गुरुवार को गांव के हरि सिंह की पत्नी का देहांत हो गया था। शाम को अंतिम संस्कार किया जा रहा था। यहां कारोबारी मुनेश मौजूद था। तभी दूसरे पक्ष का युवक पहुंचा और उसने आढ़ती के सिर में गोली मार दी। इससे आढ़ती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या से दहशत फैल गई। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गया।इसके पीछे वजह पुरानी रंजिश की बताई गई है। गांव में करीब 26 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इसमें आढ़ती मुनेश के नाम भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है।

शाम करीब सात बजे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि इसमें मुख्य आरोपी के साथ दो और युवक शामिल थे, जो पूरी तैयारी से आए थे। उनके पास तमंचे रखे हुए थे। हालांकि दोनों पक्षों में रंजिश थी, लेकिन किसी को ऐसा अनुमान बिल्कुल नहीं था कि अंतिम संस्कार के दौरान कोई ऐसी वारदात कर सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि मुनेश को दो गोली मारी गई हैं। दूसरी गोली पीठ में लगी है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के ही सत्यदेव उर्फ टीटू यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मुनेश को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक एटा (Etah )ने बताया कि मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.