भारतीय जनता पार्टी ( BJP )नेता और पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह( Gen J J Singh)ने रविवार को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Bhagwant Mann ) की ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी के साथ मुलाकात को लेकर अलोचना की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के ‘अलगाववादी और भारत विरोधी’ विचारों का समर्थन करती है। लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने पिछले हफ्ते आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और सीएम भगवंत मान से मुलाकात की थी।
बैठक के बाद ढेसी ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभारी हूं, जिस गर्मजोशी के साथ उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मेरा स्वागत किया। हमने… एनआरआई आशाओं, चिंताओं और पंजाब की प्रगति को देखने की इच्छा पर विस्तार से चर्चा की। हमने… एनआरआई की आशाओं, चिंताओं और पंजाब की प्रगति को देखने की इच्छा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुझे इन मुद्दों के समाधान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आश्वासन दिया।’
जेजे सिंह ( Gen J J Singh) ने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान को यह बताना चाहिए कि ढेसी के साथ बैठक में क्या हुआ और पंजाब में आप सरकार ने उनसे क्या वादे किए। ढेसी ने भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने की आलोचना की थी।
Former Army Chief Gen JJ Singh has sought an explanation from #Punjab CM @BhagwantMann and #AAP‘s (@AamAadmiParty) Rajya Sabha MP @raghav_chadha over a meeting with British Labour Party MP Tanmanjeet Singh Dhesi (@TanDhesi) who has an anti- #India stand on the #Kashmir issue. pic.twitter.com/9kpYkbLCyk
— IANS (@ians_india) April 17, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js