जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास आतंकी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एएसआई घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
सोमवार शाम करीब 6 बजे हुए हमले में एक रेलवे सुरक्षाकर्मी आरपीएफ (RPF) शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया इस हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दहशतगर्द आराम से चलते हुए रेलवे सुरक्षाकर्मी (RPF) पोस्ट पर मौजूद जवानों के करीब आता है और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकलता है। आतंकी ने सुरक्षाकर्मियों को बेहद नजदीक से गोली मारी है।
घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सुरक्षाकर्मी हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार इलाज के दौरान शहीद हो गए। हमले में घायल एएसआई देवराज कुमार का इलाज चल रहा है। उन्हें भी गोली लगी है। ये दोनों जवान काकापोरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सम्पति की सुरक्षा में तैनात थे। और पास की ही एक दुकान में चाय पी रहे थे।
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने आरपीएफ( RPF )के जवानों पर हमले वारदात की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे शहीद जवान की वीरता को सैल्यूट करते हैं। साथ ही कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
#Terrorists fired upon RPF personnel at Kakapora, #Pulwama. In this #terror incident, 02 RPF personnel sustained bullet injuries & were evacuated to hospital, where 01 RPF personnel succumbed & attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 18, 2022
#CCTV footage of the #terrorattack today in Kakapora, #Pulwama, South #Kashmir in which #RPF Head Constable Surender Singh was killed while SI Dev Raj received bullet injury. #Terrorist fires from behind and ran away. ?? pic.twitter.com/FD2uGpD8ly
— Ankit Bhat (@AnkitBhat09) April 18, 2022