Friday, September 20, 2024

Accident, INDIA, News, PM Narendra Modi, Rajasthan

Rajasthan: झुंझुनूं में पिकअप जीप पलटने से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, 7 घायल

11 of a family die as overloaded jeep returning from 'Asthi-Visarjan' overturns in Jhunjhunu

11 of a family die as overloaded jeep returning from 'Asthi-Visarjan' overturns in Jhunjhunu  (  ) के  (    ) जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 किशोर और 2 महिलाएं शामिल हैं। 7 लोग घायल हुए हैं।जिले के गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक पिकअप जीप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। सभी घायलों को झुंझुनूं के BDK अस्पताल लाया गया। घटना जिले के गुढागौड़जी की है। उधर,  पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही, ट्वीट कर झुंझुनूं (  Jhunjhunu  ) हादसे पर दुख जताया है।

मंगलवार दोपहर लीलो की ढाणी के पास उदयपुरवाटी-गुढा रोड पर पिकअप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा अचानक पलट गई। पिकअप में सवार अहीरों की ढाणी (कृष्ण नगर) के ये लोग लोहार्गल अस्थि विसर्जन करने गए थे। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। लौटते समय दुर्घटना हो गई।

गिरधारी लाल यादव की 14 दिन पहले मौत हुई थी। 14 दिन पूरे होने पर परिवार के लोग व रिश्तेदार अस्थियां विसर्जन करने के लिए लोहार्गल गए थे।वापस लौटते समय लीलां की ढाणी व हुकुमपुरा के बीच सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। स्पीड में पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गई।

छाबा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने कहा कि मौके पर 8 लोगों की मृत्यु हुई थी, उसके अलावा झुंझुनूं (  Jhunjhunu  )  अस्पताल में एक की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। 2 लोगों को जयपुर रेफर किया था, जहां रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। अब तक मृतकों की कुल संख्या 11 हो गई है। पिकअप में 20-22 लोग सवार थे और घर जा रहे थे तब यह दुर्घटना हुई।

हादसे में कैलाश (35) पुत्र गिरधारी लाल यादव, भंवरलाल (35) पुत्र रिछपाल यादव, सुमेर (50) पुत्र गिरधारी लाल यादव, राजबाला (35) पत्नी सुमेर यादव, अर्पित (15) पुत्र शिवकरण यादव, मनोहर (50) पुत्र प्रभात राम, नरेश (16) पुत्र श्रवण यादव और कर्मवीर (20) पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हुई है। इलाज के दौरान बलवीर (40) पुत्र रमेश , सावित्री (45) पत्नी श्रवण और राहुल(20) पुत्र सुमेर ने ने दम तोड़ दिया। विमला तथा ऊषा पत्नी रामजीलाल को जयपुर रेफर किया गया। जबकि जीवनी पत्नी रामजी लाल, विमला पत्नी खेमचंद, हीरा देवी (68) पत्नी रामफल, लक्ष्मी (45) पत्नी सतवीर और कमलेश (30) पत्नी गिरधारी लाल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.